जिसके चलते भारतीय बाजार में आए दिन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर-बाइक और कार लॉन्च हो रही हैं। जिसमें नई इलेक्ट्रिक बाइक का संकेत रिवोल्ट मोटर्स ने दिया है।
रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी जल्द लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक बाइक रिवॉल्ट आरवी 400 का एक टीजर जारी किया है जिसके बाद इस बाइक के दिवाली पर लॉन्च होने की खबरों के बाजार में तेजी आई है।
इसके साथ ही कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक की प्री-बुकिंग को भी शुरू कर दिया है जिसमें इस बाइक को खरीदने के इच्छुक ग्राहक 21 अक्टूबर से इस इस बाइक की बुकिंग कर सकेंगे।
फिल्हाल ये बाइक भारत के दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई और हैदराबाद में ही उपलब्ध है। लेकिन कंपनी ने इस बात की घोषणा भी की है कि पहले चरण में ये बाइक अब भारत के 70 शहरों में उपलब्ध कराई जाएगी।
इस पहले चरण में कंपनी का फोकस बैंगलोर, कोलकाता, सूरत और चंडीगढ़ जैसे आर्थिक गतिविधियों के लिए जाने वाले प्रमुख शहरों पर होगा।
जारी किए गए टीचर को देखने के बाद कहा जा सकता है कि कंपनी ने इस रिवोल्ट आरवी 400 को एकदम नए डिजाइन और फीचर्स के साथ बनाया है।
कंपनी द्वारा जारी किए गए 14 सेकेंड के वीडियो टीजर में इस इस बात का भी जिक्र किया गया है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस बाइक होने वाली है।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)
रिवोल्ट मोटर्स ने इस बाइक की बैटरी और पावर के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी 3 किलोवाट का मिड ड्राइव मोटर और 3.24kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जा सकता है।
(ये भी पढ़ें– खरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एक बार फुल चार्ज करने के बाद इस बाइक की रेंज 150 से 200 किलोमीटर के बीच रहने वाली है। इस रेंज के साथ इस बाइक में आपको मिलने वाली है 85 किलोमीटर प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड।
बाइक के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देने वाली है। इसके साथ इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, और माई रिवोल्ट नाम का ऐप भी दिया जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस माई रिवोल्ट एप के जरिए आप इस बाइक को स्टार्ट-स्टॉप, लास्ट पार्किंग लोकेशन, बैटरी स्टेटस, नियरेस्ट चार्जिंग स्टेशन और नेविगेशन जैसी सुविधाएं मिलेंगी।