Ola Cab Booking Service: कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देश भर में लॉकडाउन लागू किया गया है। लॉकडाउन की घोषणा के बाद ही सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए Ola ने देश भर में अपनी कैब सर्विस को बंद कर दिया था। अब जबकि देश में घरेलू उड़ान एक बार फिर से शुरू हो चुका है तो Ola ने एक बार फिर से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु सहित 21 शहरों में एयरपोर्ट पर कैब सर्विस शुरु कर दिया है।

Ola ने आज जारी किए गए एक बयान में बताया कि, कंपनी ने आज से दिल्ली के इंदिरा गांधी इन्टरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही देश के 21 शहरों में एयरपोर्ट पर कैब सर्विस को शुरू कर दिया है। बता दें कि, बीते कल 25 मई से देश भर में घरेलू उड़ानों को शुरु कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को एयरपोर्ट से अपने गंतव्य तक जाने में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब कैब सर्विस के बहाल होने के बाद यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी।

कंपनी ने मीडिया को बताया कि, एयरपोर्ट सर्विस पर लगाए गए कैब ड्राइवर्स को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सरकार द्वारा गाइडलाइंस की पूरी जानकारी दी गई है। कैब चालकों को निर्देशित किया गया है कि वो सभी जरूरी नियमों का पालन करें। राइड के दौरान चालकों को मास्क और ग्लव्स पहनना अनिवार्य है। इसके अलावा सभी चालकों को ट्रेंप्रेचर चेक अप करवाना अनिवार्य होगा। इसके लिए कंपनी ने स्पेशल स्टॉफ नियुक्त किया है। दिल्ली के अलावा मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु सहित देश में 21 शहरों में सर्विस को शुरु किया गया है।

कैब बुकिंग से पहले जानें यह जरूरी नियम:

– कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए यात्री और कैब चालक दोनों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
– कैब में राइड के दौरान यात्री और चालक दोनों का मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
– मास्क न पहनने की दशा में यात्री और कैब चालक दोनों के पास राइड कैंसिल करने की सुविधा होगी।
– यात्री राइड के दौरान केवल कैब की पिछली सीट पर ही बैठ सकते हैं, आगे की सीट पर बैठने की अनुमति नहीं होगी।
– आपके अलावां किसी अन्य को अपना सामान न छूने दें, कैब चालक को भी नहीं।
– कैब में बैठने से पहले अपने हाथों को सैनिटाइजर से साफ करें और कैब से उतरने के बाद भी सैनिटाइज करें।
– कैब के भीतर किसी भी वस्तु, सामान या एक्सेसरीज को हाथ न लगाएं।
– कैब कंपनी ने शेयरिंग राइड बंद कर रखी है।
– चालक को हर राइड के बाद कैब को डिस्इंफेक्ट करना अनिवार्य है।
– एक राइड में केवल दो लोगों को कैब में बैठने की अनुमति होगी।
– कोशिश करें कि पेमेंट के लिए डिजिटल माध्यम का प्रयोग करें।