Auto Sector sales on Dhanteras: इस साल का धनतेरस देश के ऑटो सेक्टर के लिए काफी सुखद रहा, इस त्योहारी सीजन में कारों की बिक्री ने रफ्तार पकड़ी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जर्मनी की प्रमुख लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes Benz ने अकेले धनतेरस के दिन दिल्ली एनसीआर में 250 कारों की बिक्री की है। वहीं कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई और किया मोटर्स ने भी इस मौके का पूरा लाभ उठाया है।

Mercedes Benz ने धनतेरस के दिन दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में 250 कारों की डिलीवरी की है जिसमें, सिडान और SUV जैसी गाड़ियां शामिल हैं। वहीं हाल ही में भारतीय बाजार में अपने सफर की शुरुआत करने वाली ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी MG Motors ने केवल एक दिन में MG Hector के 700 यूनिट्स की बिक्री की है। इसके अलावा Kia Motors ने भारतीय बाजार में मौजूद अपने एकमात्र वाहन किया सेल्टोस की 2,184 यूनिट्स की बिक्री की है।

इस धनतेरस पर सबसे बेहतर प्रदर्शन कोरियन कंपनी Hyundai का रहा है। जानकारी के मुताबिक हुंडई ने धनतेरस के दिन 12,500 कारों की डिलीवरी की है। कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार हुंडई औसतन हर रोज 2,000 कारों की डिलीवरी कर रही है। इसके अलावा मारुति सुजुकी ने भी इस धनतेरस के मौके पर शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि अभी Maruti Suzuki के आकंड़ों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।

Hyundai ने हाल ही में बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue को पेश किया है। इस SUV की शुरुआती कीमत महज 6.50 लाख रुपये तय की गई है। वहीं Kia Motors ने देश में अपने पहले वाहन के तौर पर Seltos एसयूवी को बाजार में उतारा है जिसकी कीमत 9.69 लाख रुपये तय की गई है। इसके अलावा MG Motors ने अपनी पहली एसयूवी Hector को पेश किया है जिसकी शुरुआती कीमत 12.48 लाख रुपये है।