ऑटो सेक्टर में वाहन निर्माता कंपनियां लगातार अपनी नई कारों को लॉन्च कर रही हैं जिसमें हैचबैक से लेकर सेडान और एसयूवी से लेकर एमपीवी तक शामिल हैं।

लेकिन सेमीकंडक्टर और चिप शॉर्टेज से जूझ रही वाहन निर्माता कंपनियां समय से कारों को डिलीवर नहीं कर पा रही जिसके चलते कारों का वेटिंग पीरियड बढ़ता जा रहा है।

अगर आप भी एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले यहां जान लें कि टाटा से लेकर मारुति तक किस कंपनी की किस कार पर कितना वेटिंग पीरियड चल रहा है।

Mahindra XUV700: महिंद्रा एक्सयूवी 700 एक हाइटेक फीचर्स वाली एसयूवी है जिसके कुछ वेरिएंट पर कंपनी 18 महीने का वेटिंग पीरियड दे रही है।

Kia Carens: किआ कैरेंस एक 7 सीटर प्रीमियम एमपीवी है जिस पर कंपनी 1 साल तक का वेटिंग पीरियड दे रही है।

Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की पॉपुलर और अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है जिसपर कंपनी 10 महीने का वेटिंग पीरियड दे रही है।

Kia Sonet: किआ सोनेट अपनी कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी है जिस पर कंपनी ने 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया है।

Tata Nexon: टाटा नेक्सन भारत की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक है जिसपर कंपनी लगभग 5 महीने का वेटिंग पीरियड दे रही है।

Skoda Slavia: स्कोडा स्लाविया हाल ही में लॉन्च हुई प्रीमियम सेडान है जिस पर कंपनी 4 महीने का वेटिंग पीरियड दे रही है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 6 लाख के बजट में यहां मिल रही है Mahindra Thar, साथ मिलेगा फाइनेंस प्लान, पढ़ें पूरी डिटेल)

New Maruti Baleno 2022: मारुति ने हाल ही में अपनी पॉपुलर हैचबैक बलेनो को नए अपडेट के साथ मार्केट में उतारा है जिस पर कंपनी 4 महीने का वेटिंग पीरियड दे रही है।

(ये भी पढ़ेंRenault दे रही है अपनी इस हैचबैक पर 80 हजार तक का डिस्काउंट, कीमत 5 लाख रुपये से भी कम, पढ़ें डिटेल)

Toyota Fortuner: टोयोटा फॉर्च्यूनर एक प्रीमियम एसयूवी है जिसे खरीदने पर आपको इसकी डिलीवरी के लिए 4 महीने का इंतजार करना होगा।

MG Astor: एमजी एस्टर अपनी कंपनी की एक पॉपुलर एसयूवी है जिसे इसके डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है इस एसयूवी पर कंपनी ने 4 महीने का वेटिंग पीरियड रखा है।

आवश्यक सूचना: यहां बताई गई कारों का वेटिंग पीरियड मौजूद तथ्यों के मुताबिक बताया गया है कंपनियां अपनी कारों के वेटिंग पीरियड को घटा या बढ़ा सकती हैं जिसके लिए सेमी कंडक्टर और चिप शॉर्टेज काफी हद तक जिम्मेदार है।