Best Cars For Beginners: भारतीय बाजार में बीते कुछ समय से ऑटोमैटिक गाड़ियों की डिमांड में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। ऑटोमैटिक गाड़ियों खासतौर पर उन लोगों के लिए वरदान होती हैं, जो कार ड्राइव करना सीख रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वाहन निर्माता अपनी कार को एएमटी (AMT) विकल्प के साथ लॉन्च कर रहा है। आइए आपको बताते हैं, ऐसी ही कुछ गाड़ियों की सूची जो आपकी पहली गाड़ी के रूप में आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकती हैं।
Maruti Alto K10: हमारी सूची की पहली कार मारुति की ऑल्टो K10 है। मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 लंबे समय से बाजार में लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। इस कार में 1.0-लीटर का इंजन मिलता है, जो लगभग 67PS की पावर प्रदान करता है। ऑल्टो K10 (VXi AMT) की शुरुआती कीमत महज 4.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम थी। Maruti Alto का ऑटोमेटिक संस्करण खासा मशहूर रहा है, यह देश की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कारों में से एक थी। फिलहाल इस कार को कंपनी अपने लाइनअप से बंद कर दिया है, तो इसके बजाय आप या तो Maruti S-Presso को चुन सकते हैं, या फिर मारुति की यूज्ड कारों की फर्म से सेकेंड हैंड Alto भी खरीद सकते हैं।
Hyundai Santro: हुंडई सैंट्रो कोरियाई निर्माता द्वारा लॉन्च किया जाने वाला पहला एएमटी मॉडल था। सैंट्रो दो वैरिएंट (Megna, Sportz) में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसके मैग्ना वैरिएंट की कीमत 5.52 लाख रुपये और स्पोर्ट्ज वैरिएंट की कीमत 5.98 लाख रुपये है। इसमें कंपनी ने 1.1 लीटर की क्षमता के 4 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है जो कि 69 PS की पावर और 99 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Renault Kwid: हमारी सूची की तीसरी कार रेनो की Kwid है। यह कार चार ट्रिम में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। जिसमें शुरूआती वैरिएंट 1.0 RXT है, जिसकी कीमत महज 4.72 लाख रुपये है, वहीं इसके टॉप ऑटोमेटिक वैरिएंट Climber 1.0 ऑप्सनल की कीमत 5.01 लाख रुपये है।
Tata Tiago: देश की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स की टियागो एक अच्छी दिखने वाली सिटी हैचबैक कार है। जो भारत में एएमटी (AMT) गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। इस कार के BS6 पेट्रोल वर्जन की कीमत 4.6 लाख रुपये से लेकर 6.59 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। इस कार में 1.2 लीटर का बीएस6 कंम्पलाइंट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।