देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की तेजी से बढ़ती मांग ने तमाम वाहन निर्माता कंपनियों को इस सेगमेंट में आने के लिए बाध्य कर दिया है। जिसके चलते बड़ी कंपनियों के अलावा छोटी कंपनियां और नए स्टार्टअप भी इस इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में हाथ आजमाने लगे हैं।

इस कड़ी में एक और नया नाम जुड़ गया है बेंगलुरू बेस्ड एक इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी केडब्ल्यूएच बाइक्स ( kWh Bikes) का जो बहुत जल्द अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है।

लेकिन अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने से पहले ही कंपनी की एक घोषणा ने बाजार में मौजूद कंपनियों की टेंशन को बढ़ा दिया है। कंपनी के मुताबिक जिस स्कूटर को लॉन्च किया जाएगा उसकी लॉन्च से पहले ही कंपनी को 78000 प्री ऑर्डर मिल गए हैं।

78000 प्री ऑर्डर की इस न्यूज़ से ओला, हीरो इलेक्ट्रिक, टीवीएस, सिंपल एनर्जी, एथर एनर्जी, ओकिनावा जैसी कंपनियों को अपनी मार्केट प्लानिंग पर दोबारा काम करने के लिए बाध्य कर दिया है।

केडब्ल्यूएच बाइक्स के मुताबिक, कंपनी पहले चरण में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश के अलग अलग राज्यों में 75 डीलरशिप पर बेचेगी और दूसरे चरण में इसका विस्तार किया जाएगा। कंपनी अपने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रॉडक्शन 2023 के शुरुआती महीने में ही शुरू करेगी।

केडब्ल्यूएच बाइक्स ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री बुकिंग फरवरी 2022 में शुरू की थी जिसके बाद से अब तक इस स्कूटर की 78000 यूनिट की बुकिंग हो चुकी है जो कंपनी के मुताबिक 1 हजार करोड़ रुपये की बुकिंग है।

स्कूटर के लॉन्च को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन कंपनी सूत्रों के मुताबिक, इस स्कूटर को जनवरी 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। इसके दौरान कंपनी अपने विस्तार पर काम करते हुए देशभर में अपनी डीलरशिप को बढ़ाने पर काम कर रही है।

कंपनी ने अपनी डीलरशिप की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, और राजस्थान में कंपनी ने अपनी डीलरशिप को स्थापित किया है जिसके लिए वहां के डीलर्स के साथ टाईअप किया गया है।

केडब्ल्यूएच बाइक्स के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पैक, रेंज और फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी जिसके साथ नॉर्मल वॉल चार्जर दिया जाएगा।

स्कूटर की रेंज को लेकर बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 से 150 किलोमीटर की रेंज देगा जिसके साथ 75 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी।