देश के ऑटो सेक्टर में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग तेजी से बढ़ रही है जिसमें कार के मुकाबले सबसे ज्यादा डिमांड इलेक्ट्रिक स्कूटर की हो रही है।

इस मांग को देखते हुए स्थापित बड़ी कंपनियों के अलावा तमाम नए स्टार्टअप ने भी इस सेगमेंट में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं।

जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी कोमाकी के इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी टीएन 95 के बारे में जो अपनी कंपनी का सबसे बड़ा स्कूटर है।

इस स्कूटर को कंपनी ने राइडर के कंफर्स और यूटिलिटी का ध्यान रखते हुए तैयार किया है जिसमें आरामदायक सफर के साथ आप एक्स्ट्रा सामान भी लेकर जा सकते हैं।

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ ब्रशलैस हब मोटर दी है ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 80 से 100 किलोमीटर तक की दूरी तय करता है।

कंपनी ने इस कोमाकी टीएन95 को पूरी तरह युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है जिसमें स्टाइलिश डिजाइन के साथ हाइटेक फीचर्स को भी जोड़ा गया है।

स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कोमाकी ने इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर दिया है जिसके साथ ऐप द्वारा कनेक्ट करने के बाद आप कई फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं।

(ये भी पढ़ेंखरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)

स्कूटर में पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल कंसोल, एंटी थेफ्ट अलार्म, अलग अलग राइडिंग मोड, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्टेंस और आकर्षक डिजिटल डिस्पले जैसे फीचर दिए हैं।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)

इसके साथ ही इस स्कूटर में सुरक्षा के लिए एसबीएस, इमरजेंसी रिपेयर स्विच, बीआईएस व्हील एनहांस स्टेबिलिटी, मल्टीपल सेंसर्स, सेल्फ डाइग्नोस, अपडेटेबल फीचर्स और विविड स्मार्ट डैशबोर्ड को जोड़ा गया है।

कोमाकी टीएन 95 स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है जिसके साथ एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।

स्कूटर की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 98,000 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा FAME ।। सब्सिडी और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी के बाद इसकी कीमत कम हो सकती है।