हुंडई मोटर्स ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस कॉर्पोरेट एडिशन (Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition) नाम दिया है।

हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस कॉर्पोरेट एडिशन को कंपनी ने मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें कंपनी ने गनमेटल व्हील को ऐड किया है।

Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition Price: हुंडई मोटर्स ने इस ग्रैंड आई10 नियोस कॉर्पोरेट एडिशन को 6,28,900 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है।

कंपनी ने इस न्यू एडिशन में इंटीरियर और एक्सटीरियर को अपडेट करते हुए इसमें ग्लॉसी रेडिएटर थीम वाले 15 इंच के गनमेटल स्टाइल के अलॉय व्हील्स दिए हैं। इसके साथ ही इस कार के रूफ रेल्स, कॉर्पोरेट एंब्लेम, ब्लैक पेंट ओआरवीएम, रियर क्रोम गार्निशिंग जैसे अपडेट किए हैं।

Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition Engine and Transmission: ग्रैंड आई10 नियोस कॉर्पोरेट एडिशन के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1197 सीसी का 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल को दिया है। यह इंजन 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition Mileage: माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition Features: फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6.75 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसके साथ एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, नेविगेशन कनेक्टिविटी को जोड़ा गया है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वेल्डिंग आरवीएम, एलईडी टर्न इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition Safety: कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition Rivals: इस ग्रैंड आई10 नियोस कॉर्पोरेट एडिशन का मुकाबला अपने सेगमेंट की मारुति सुजुकी स्विफ्ट, सिट्रोन सी3, रेनॉल्ट ट्राइबर जैसी कारों के साथ होना तय है।