भारत में तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में आए दिन नए वाहन लॉन्च हो रहे हैं जिसमें एक और नाम जुड़ गया है एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड का जो बहुत जल्द अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने जा रही है।
एनिग्मा अपनी जिस इलेक्ट्रिक बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है उसके कंपनी ने Café Racer (कैफे रेसर) नाम दिया है, कंपनी ने इस बाइक के लॉन्च की घोषणा से पहले ही कंपनी ने इस बाइक की प्री-बुकिंग को 25 अक्टूबर से स्टार्ट कर दिया है।
जो लोग इस इलेक्ट्रिक कैफे रेसर बाइक को खरीदना चाहते हैं वो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या एनिग्मा की नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं।
कंपनी ने इस बाइक को पांच आकर्षक रंगों में लॉन्च करने की सूचना दी है जिसमें लॉग ऑरेंज, आरएमएस रेड, थंडर व्हाइट, मिलिट्री ग्रीन, अर्ल ग्रे कलर शामिल हैं।
कैफे रेसर इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज और स्पीड की बात करें तो कंपनी ने इसमें 5.6 किलोवाट वाले हब मोटर के साथ 72v 50Ah क्षमता वाला लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी पैक दिया है।
कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये बाइक 140 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है जिसमें आपको 136 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी मिलती है।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)
कैफे रेसर की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बैटरी नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 3 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है जबकि इसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है।
(ये भी पढ़ें– खरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)
इसके साथ ही कंपनी इस कैफे रेसर बाइक की बैटरी पर अनलिमिटेड किलोमीटर और 5 साल की वारंटी दी जाएगी जबकि इस बाइक के स्पोक व्हील पर कंपनी 3 साल से ज्यादा की टायर वारंटी भी दी जाएगी।
कंपनी के मुताबिक, वर्तमान में इस बाइक की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भोपाल और हैदराबाद लगाई गई हैं इसके अलावा कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को देशभर में लॉन्च करने की योजना पर कर रही है जिसके साथ कंपनी 2022 तक 100 प्रतिशत स्थानीयकरण की योजना पर भी काम कर रही है।
कंपनी ने इस बाइक की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन जानकारों के मुताबिक, इस बाइक को 1 लाख से लेकर 1.25 लाख रुपये तक की शुरुआती रेंज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।