Electric Two Wheeler Buying Guide में आज हम उन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बात कर रहे हैं जो अपनी राइडिंग रेंज के अलावा अपने प्रीमियम डिजाइन और हाइटेक फीचर्स के लिए भी पसंद किए जाते हैं।
इसमें आज हमारे पास है टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) का इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब (TVS IQube) जिसे लोग इसके डिजाइन, फीचर्स और रेंज के लिए पसंद करते हैं।
TVS IQube Electric Scooter Full Details में आप जानेंगे इसकी कीमत, फीचर्स, राइडिंग रेंज, बैटरी पैक, ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।
TVS IQube Variants
टीवीएस मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अब तक तो वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं जिसमें पहला वेरिएंट आइक्यूब इलेक्ट्रिक एस (iQube Electric S) और दूसरा वेरिएंट आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्टैंडर्ड (iQube Electric STD) इन दोनों के अलावा कंपनी इसका तीसरा वेरिएंट भी बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है जो आइक्यूब इलेक्ट्रिक एसटी (iQube Electric ST) होगा।
TVS IQube Price
टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.61 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो इसके टॉप मॉडल में जाने पर 1.67 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।
केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही FAME ।। सब्सिडी के बाद ये कीमत घटकर 99 हजार रुपये और इसके एस वेरिएंट की कीमत 1,04,123 रुपये हो जाती है।
TVS IQube Battery and Motor
टीवीएस आईक्यूब में कंपनी ने 4.56 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है और इस बैटरी पैक के साथ 4400 W पावर वाली बीएलडीसी मोटर को जोड़ा गया है।
बैटरी चार्जिंग के लिए कंपनी ने इसके वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग चार्जर को दिया है। स्टैंडर्ड वेरिएंट के साथ 650W का चार्जर मिलता है जो 4.5 घंटे में इस बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। टीवीएस आईक्यूब एस वेरिएंट के साथ 950W का ऑनबोर्ड फास्ट चार्जर मिलता है जो 2.50 घंटे में बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।
TVS IQube Range and Top Speed
टीवीएस आईक्यूब एसटी वेरिएंट की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 100 किलोमीटर की रेंज देता है और इस रेंज के साथ 78 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिलती है। इसके अलावा स्पीड को लेकर टीवीएस का दावा है कि ये स्कूटर 4.2 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड हासिल कर लेता है।
TVS IQube Brakes and Suspension System
टीवीएस आईक्यूब के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग और ई-एबीएस को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम को दिया गया है।
TVS iQube Features
टीवीएस आईक्यूब में दिए गए फीचर्स की बात करें तो ऑल एलईडी लाइटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जिसमें हेड लाइट, टेल लाइट और टर्न सिग्नल लैंप यानी इंडिकेटर शामिल हैं। इसके अलावा टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जिसके साथ स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी मिलती है।
इन स्कूटर में कुछ हाइटेक फीचर्स भी हैं जो जिसमें नेविगेशन असिस्ट, जियो फेंसिंग, चार्ज स्टेटस, राइड स्टेस्टिक्स, ओवरस्पीड अलर्ट, 5 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, यूएसबी पोर्ट, बूट लाइट, के साथ 32 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस मिलता है।