Sunroof Cars की डिमांड भारत में काफी तेजी से बढ़ रही है जिसे देखते हुए कार निर्माता कंपनियों द्वारा नई कारों में सनरूफ का फीचर दिया जाने लगा है। अगर आप भी सनरूफ वाली कार पसंद करते हैं और खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जान लीजिए मार्केट में मौजूद उन Top 9 Sunroof Cars की डिटेल जो 10 लाख रुपये के बजट में मिल जाएंगी।
Hyundai i20
हुंडई आई20 इस सेगमेंट की सबसे कम कीमत वाली सनरूफ कार है जिसकी कीमत 7.07 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट में 11.62 लाख रुपये हो जाती है। कंपनी ने इस कार को चार ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा है।
Hyundai i20 में कंपनी ने तीन इंजन का विकल्प दिया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इस कार की माइलेज 19.65 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Kia Sonet
किया सोनेट एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसमें सनरूफ का फीचर्स मिलता है। इस एसयूवी की कीमत 7.69 लाख रुपये से शुरू होकर 14.39 लाख रुपये तक जाती है। इसके छह वेरिएंट कंपनी मार्केट में उतार चुकी है।
इस 5 सीटर एसयूवी में कंपनी ने दो इंजन का विकल्प दिया है जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। माइलेज को लेकर का दावा है कि मैनुअल ट्रांसमिशन पर 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Tata Nexon
सनरूफ के साथ आने वाली टाटा नेक्सन इस देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है जिसे ग्लोबल एनसीएपी से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। टाटा नेक्सन की कीमत 7.70 लाख रुपये से शुरू होकर 14.18 लाख रुपये तक जाती है। टाटा नेक्सन के आठ वेरिएंट मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
टाटा नेक्सन में दो इंजन का विकल्प मिलता है जिसमें पहला इंजन 1.2 लीटर और 1.5 लीटर इंजन दिया गया है। माइलेज को लेकर टाटा मोटर्स का दावा है कि ये कार 22.07 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Maruti Brezza
मारुति ब्रेजा सनरूफ के साथ आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 13.96 लाख रुपये तक जाती है। इस एसयूवी के चार ट्रिम्स कंपनी मार्केट में लॉन्च कर चुकी है।
मारुति ब्रेजा में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इस एसयूवी की माइलेज 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Hyundai Venue
हुंडई वेन्यू अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है जिसमें सनरूफ का फीचर दिया गया है। वेन्यू की एक्स शोरूम कीमत 7.53 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 12.72 लाख रुपये हो जाती है। इस एसयूवी के पांच ट्रिम्स मार्केट में मौजूद हैं।
हुंडई मोटर्स ने इस एसयूवी में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन,1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया है। इन तीनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
Honda Jazz
होंडा जैज स्पोर्टी डिजाइन वाली प्रीमियम हैचबैक है जिसमें सनरूफ मिलता है। इस हैचबैक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 8.01 लाख रुपये से लेकर 10.32 लाख रुपये तक है। कंपनी ने इसके तीन ट्रिम्स अब तक मार्केट में उतारे हैं।
होंडा जैज में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि मैनुअल ट्रांसमिशन पर ये कार 16.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Mahindra XUV300
महिंद्रा एक्सयूवी 300 को कंपनी ने हाल ही में नए अवतार के साथ पेश किया है जिसमें सनरूफ का प्रीमियम फीचर दिया गया है। एक्सयूवी 300 की कीमत 8.41 लाख रुपये से लेकर 14.07 लाख रुपये तक जाती है।
एक्सयूवी 300 में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। पेट्रोल इंजन पर इस एसयूवी की माइलेज 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Honda WR-V
होंडा डब्ल्यूआर-वी एक प्रीमियम कार है जिसमें कंपनी पैन सनरूफ देती है। होंडा की ये कार 9.11 लाख रुपये से लेकर 12.31 लाख रुपये के बीच आती है और इसके दो ट्रिम मार्केट में उपलब्ध हैं।
होंडा डब्ल्यूआर-वी में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। इस कार की माइलेज 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Hyundai Verna
हुंडई वरना सेडान सेगमेंट की एक प्रीमियम कार है जिसकी शुरुआती कीमत 9.44 रुपये से शुरू होकर 15.53 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इस सेडान के चार वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं।
हुंडई वरना में 1.5 लीटर पेट्रोल, 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। इन तीनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। पेट्रोल इंजन पर हुंडई वरना की माइलेज 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर है।