देश में तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग के चलते इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की रेंज आज काफी बड़ी हो चुकी है जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी एंपीयर के मैग्नस ईएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो अपनी कंपनी का एक प्रीमियम स्कूटर है।
इस स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने युवाओं के ध्यान में रखते हुए इसे एक आकर्षक डिजाइन दिया है जिसमें स्पोर्टी एलईडी हेडलाइट और एलईडी डे लाइट दी हैं।
इसके अलावा स्कूटर में आकर्षक और आरामदायक सीट दी गई है जिसके साथ स्टाइलिश रियर व्यू मिरर भी लगाए गए हैं स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 60 V, 7.5 A लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ विक्टर शाइन वेव वाली बीएलडीसी मोटर दी है जो 1200 वाट की पावर जनरेट करती है।
स्कूटर की ड्राइविंग रेंज और टॉप स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 121 किलोमीर तक चलता है।
इस ड्राइविंग रेंज के साथ कंपनी का दावा है कि स्कूटर 50 किलोमीर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ता है और मात्र 10 सेकेंड में 0 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकता है।
इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें फ्रंट और रियर में ड्यूरेबल शॉक एब्जॉर्बर वाले टेलिस्कॉपिस सस्पेंशन और लंबा लेग रूम दिया है।
(ये भी पढ़ें– खरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)
स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम यानी कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है जिसे साथ ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)
स्कूटर के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी थेफ्ट अलार्मके साथ रिमोट कीलेस एंट्री का फीचर दिया है स्कूटर की खरीद पर कंपनी इसपर 3 प्लस 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी के साथ आकर्षक इंश्योरेंस और सुविधाजनक ईएमआई प्लान भी पेश कर रही है।
युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसे तीन आकर्षक रंगों में पेश किया है जिसमें गैलेटिक ग्रे, ग्रेफाइट ब्लैक और मैटेलिक रेड कलर शामिल है।
स्कूटर की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 68,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है कंपनी द्वारा जारी की गई इस कीमत में केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही FAME।। सब्सिडी और जीएसटी दोनों शामिल हैं।