Upcoming Bikes and Scooter: ऑटो एक्सपो 2023 के चलते जनवरी का महीना काफी रोमांचक साबित हुआ है। ऑटो एक्सपो में देश और विदेश की 59 से ज्यादा कंपनियों ने अपने वाहनों को लॉन्च किया और अनवील किया है। जिसके बाद अब फरवरी भी ऑटो सेक्टर के लिए दिलचस्प होने जा रहा है क्योंकि फरवरी में लॉन्च होने वाले हैं कई कंपनियों के स्कूटर और बाइक।

अगर आप भी नया स्कूटर या बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए फरवरी 2023 में लॉन्च होने वाले स्कूटर और बाइक (Upcoming Bikes and Scooter February 2023) की कंप्लीट डिटेल।

Updated Yamaha MT 15 FZ-S

यामाहा मोटर इंडिया 18 फरवरी को एक नया टू व्हीलर लॉन्च करेगी। हालांकि प्रॉडक्ट की सही डिटेल अभी कंपनी ने जारी नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह टू व्हीलर यामाहा एमटी 15 होने की संभावना है। नया एमटी 15 बीएस 6 सेकंड स्टेज 2 उत्सर्जन मानदंडों का पालन करने वाला होगा। यह इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 155 सीसी का इंजन दिया जाएगा जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 18.1 bhp की पावर जनरेट करता है। 155cc इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा जाएगा।

Matter electric motorcycle

अहमदाबाद स्थित ईवी टेक स्टार्ट-अप मैटर ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश था जिसे फरवरी 2023 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। मैटर ईवी मैनुअल गियरबॉक्स और एबीएस के साथ भारत की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी। इसमें 5.0 kWh का बैटरी पैक मिलेगा जो लगभग 150 किमी प्रति चार्ज की राइडिंग रेंज पेश कर सकता है।

TVS iQube ST

TVS मोटर कंपनी द्वारा टीवीएस आईक्यूब एसटी (TVS iQube ST) की कीमतों का खुलासा इस फरवरी में किए जाने की उम्मीद है। नया TVS iQube ST, iQube के लाइन-अप में फ्लैगशिप वेरिएंट होगा। इसमें 4.56 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक होगा, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह एक बार चार्ज करने पर 145 किमी की राइडिंग रेंज पेश करता है। TVS iQube ST का मुकाबला Ola S1 Pro, Ather 450X, Bajaj Chetak और Hero Vida V1 के साथ होगा।

River electric scooter

बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्टअप रिवर 22 फरवरी को भारत में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी इसे ‘स्कूटर की एसयूवी’ कहती है। River की नई EV कुछ हद तक Yamaha Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर से मिलती जुलती है। इसमें बड़े 14 इंच के पहिये, क्रैश गार्ड, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और एक एलईडी लाइटिंग सिस्टम मिलेगा।

यह भी पढ़ें

Yamaha R15S finance planUsed Yamaha R15
Yamaha FZS FI V3 Vs Suzuki GixxerTop 3 Best Mileage Scooters India
TVS iQube की सिंगल चार्ज में रेंज 145 kmTVS Ronin Single Tone: 15 हजार की डाउन पेमेंट पर खरीदने का प्लान