Retro Scrambler Bike Segment में कुछ ही बाइक मौजूद हैं जिसमें से एक है टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) की टीवीएस रोनिन (TVS Ronin) जिसे कंपनी ने कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है।
टीवीएस रोनिन (TVS Ronin) बाइक को इसके डिजाइन और स्पीड के चलते युवाओं के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। आज हम आपको इस बाइक की कीमत, माइलेज, इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ वो प्लान बता रहे हैं जिसमें बजट कम होने की कंडीशन में इसे आसानी से खरीदा जा सकता है।
TVS Ronin Price
यहां हम टीवीएस रोनिन के सिंगल टोन वेरिएंट की बात कर रहे हैं जो इस बाइक का बेस मॉडल है। इसकी एक्स शोरूम कीमत (दिल्ली) 1,49,000 रुपये है और ऑन रोड होने पर ये कीमत बढ़कर 1,75,864 रुपये हो जाती है।
ऑन रोड कीमत के मुताबिक, अगर आप TVS Ronin को कैश पेमेंट देकर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए 1.75 लाख रुपये खर्च करने होंगे। अगर आपके पास इतना बड़ा अमाउंट एक साथ देने के लिए नहीं है तो आप इसे 15 हजार रुपये देकर भी घर ले जा सकते हैं।
TVS Ronin Finance Plan
टीवीएस रोनिन को अगर आप खरीदना चाहते हैं वो भी 15 हजार रुपये की डाउन पेमेंट के साथ तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक TVS Ronin के लिए आपको 1,60,864 रुपये तक का लोन दे सकता है।
रोनिन (TVS Ronin) के लिए लोन अमाउंट पास होने के बाद आपको 15 हजार रुपये डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे और पूरा प्रोसेस होने के बाद आपको अगले तीन साल तक हर महीने 5,168 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
फाइनेंस प्लान के साथ रोनिन (TVS Ronin) को खरीदने की डिटेल जानने के बाद आप इस बाइक के इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम की डिटेल भी जान लीजिए।
TVS Ronin Single Tone Engine and Transmission
टीवीएस मोटर्स ने इस बाइक में 225.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 20.4 पीएस की पावर और 19.93 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
TVS Ronin Single Tone Mileage
टीवीएस रोनिन को लेकर टीवीएस मोटर्स का दावा है कि ये बाइक 42.95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।