Electric Two Wheeler Buying Guide: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेक्टर में मौजूद स्कूटर और बाइक में एक लंबी रेंज देखने को मिलती है जिसमें कम बजट वाले बेसिक इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर लंबी रेंज वाले प्रीमियम स्कूटर बड़ी संख्या में मौजूद हैं।
Electric Scooters की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक (TVS iQube Electric) के बारे में जो हाइटेक फीचर्स और लंबी रेंज के साथ मिलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को पसंद करते हैं या खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक (TVS iQube Electric) की कंप्लीट डिटेल जिसमें शामिल है कीमत, रेंज, टॉप, स्पीड, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।
TVS iQube Electric Price
टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) ने आइक्यूब इलेक्ट्रिक के दो वेरिएंट अब तक मार्केट में उतारे हैं जिसमें पहला वेरिएंट स्टैंडर्ड है जिसकी कीमत 1,61,056 रुपये और दूसरे वेरिएंट एस (S) है जिसकी कीमत 1,60,976 रुपये है। यह दोनों कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। कंपनी बहुत जल्द आइक्यूब इलेक्ट्रिक का सस्ता वर्जन TVS iQube Electric ST लॉन्च करने वाली है।
TVS iQube Electric Battery and Motor
आईक्यूब इलेक्ट्रिक में मिलने वाला बैटरी पैक 4.56 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक है जिसके साथ 4400 W पावर वाली BLDC मोटर को जोड़ा गया है। टीवीएस के मुताबिक, इस बैटरी पैक को एक 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 4 घंटे 6 मिनट का समय लगता है। टीवीएस ने इस स्कूटर के साथ फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी दिया है जिसमें 2 घंटे 50 मिनट में ये बैटरी बैक 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
TVS iQube Electric Range and Top Speed
टीवीएस मोटर्स के अनुसार, आइक्यूब इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज होने के बाद 145 किलोमीटर की रेंज देता है और इस रेंज के साथ कंपनी 82 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलने का दावा भी करती है। इस स्कूटर में कंपनी ने दो राइडिंग मोड (Eco, Sport) का विकल्प दिया है।
TVS iQube Electric Braking and Suspension
ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का विकल्प दिया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को लगाया गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक ट्विन ट्यूब शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम को दिया गया है।
TVS iQube Electric Features
टीवीएस आईक्यूब में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेविगेशन, कॉल, एसएमएस अलर्ट, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, ओटीए, एक्सटर्नल स्पीकर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।
इन फीचर्स के अलावा इस स्कूटर में मिलने वाले एडिशनल फीचर्स की बात करें तो इसमें नंबर प्लेट लैंप, पार्किंग असिस्ट, लाइव लोकेशन स्टेटस, क्रैश एंड फॉल अलर्ट, जीएसएम कनेक्टिविटी, पार्किंग ब्रेक लीवर, डॉक्यूमेंट स्टोरेज जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।