Sports Bikes की लंबी रेंज भारत के टू व्हीलर सेगमेंट में मौजूद हैं जिसमें होंडा, यामाहा, बजाज, टीवीएस और सुजुकी जैसी कंपनियों की बाइक मार्केट में मौजूद हैं। इन स्पोर्ट्स बाइक को स्पीड और आकर्षक स्टाइल के चलते युवाओं के बीच सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
स्पोर्ट्स बाइक की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं यामाहा आर15एस (Yamaha R15S) के बारे में जो स्पीड और स्टाइल दोनों बातों के चलते मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। अगर आप इस बाइक को पसंद करते हैं या इसे खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इस बाइक की कंप्लीट डिटेल के साथ आसान फाइनेंस प्लान।
Yamaha R15S कीमत
यामाहा आर15एस की शुरुआती कीमत 1,62,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 1,87,361 रुपये हो जाती है। इस कीमत के मुताबिक, इस बाइक को खरीदने के लिए आपके पास 1.87 लाख रुपये होने जरूरी हैं।
Yamaha R15S फाइनेंस प्लान
अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है तो यहां बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए बहुत आसान डाउन पेमेंट और मंथली ईएमआई के साथ आप इस बाइक को घर ले जा सकते हैं।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और मंथली ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 15 हजार रुपये होने तभी बैंक इस बाइक पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 1,72,332 रुपये तक का लोन जारी कर सकता है।
लोन जारी होने के बाद आपको 15 हजार रुपये Yamaha R15S की डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे और उसके बाद अगले 3 साल तक हर महीने 5,537 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
Yamaha R15S पर फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आपको इस बाइक के इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम की कंप्लीट डिटेल को भी जान लेना चाहिए।
Yamaha R15S इंजन और ट्रांसमिशन
यामाहा आर15एस में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 155 सीसी का इंजन दिया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 18.6 पीएस की पावर और 14.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।
Yamaha R15S माइलेज
यामाहा का दावा है कि ये आर15एस 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Yamaha R15S ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को दिया गया है।