Best Mileage Scooter होने का दावा करने वाले स्कूटर की एक लंबी रेंज टू व्हीलर सेक्टर में मौजूद है जिसमें होंडा, यामाहा, टीवीएस और हीरो मोटोकॉर्प के स्कूटर सबसे ज्यादा संख्या में मिलते हैं।
जिसमें आज हम Top 3 Best Mileage Scooters की डिटेल बताने जा रहे हैं जो अपनी माइलेज के अलावा अपने डिजाइन और फीचर्स को लेकर मार्केट में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। इन टॉप 3 स्कूटर की डिटेल जानने के बाद आप अपने लिए सही विकल्प चुन सकेंगे।
Yamaha RayZR 125
यामाहा रे जेडआर 125 अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने का दावा करने वाला स्कूटर है जिसके पांच वेरिएंट कंपनी अब तक मार्केट में उतार चुकी है।
Yamaha RayZR 125 Price
यामाहा रे जेडआर 125 की शुरुआती कीमत 80,730 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 90,130 रुपये हो जाती है।
Yamaha RayZR 125 Engine and Mileage
यामाहा ने इस स्कूटर में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 8.2 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर 71.33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Yamaha Fascino 125
यामाहा फसीनो 125 लंबी माइलेज के साथ आकर्षक डिजाइन वाली पॉपुलर स्कूटर है जिसके पांच वेरिएंट कंपनी ने अब तक पेश किए हैं जिसमें इसका हाइब्रिड वेरिएंट भी शामिल है।
Yamaha Fascino 125 Price
यामाहा फसीनो 125 की कीमत 76,600 रुपये से शुरू होकर 87,830 रुपये तक जाती है। यहां बताई गई दोनों कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं।
Yamaha Fascino 125 Engine and Mileage
यामाहा फसीनो 125 में सिंगल सिलेंडर वाला 125 सीसी का इंजन दिया गया है जो 8.2 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस स्कूटर की ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज 68.75 किलोमीटर प्रति लीटर है।
TVS Jupiter
टीवीएस जुपिटर भारत का दूसरा बेस्ट सेलिंग स्कूटर है जिसके छह वेरिएंट कंपनी मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। इस स्कूटर को इसके हल्के वजन, कीमत और माइलेज तीनों मामलों के लिए पसंद किया जाता है।
TVS Jupiter Price
टीवीएस जुपिटर की एक्स शोरूम कीमत 69,990 रुपये से शुरू होती है और 85,246 रुपये तक जाती है। यह दोनों कीमत एक्स शोरूम, दिल्ली है।
Hero Pleasure Plus Engine and Mileage
हीरो प्लेजर प्लस में 110.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.88 पीएस की पावर और 8.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर की माइलेज को लेकर टीवीएस मोटर्स दावा करती है कि ये जुपिटर 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।