Electric Scooters की बाजार में लंबी रेंज मौजूद है जिसमें ओला इलेक्ट्रिक से लेकर बजाज तक के टू व्हीलर शामिल हैं। जिसमें हम बात कर रहे हैं बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक (Bajaj Chetak) के बारे में जो अपने सेगमेंट का एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

अगर आप नया इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का प्लान कर रहे हैं जो यहां जान सकते हैं बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj Chetak Electric Scooter) की कीमत से लेकर रेंज तक हर छोटी बड़ी डिटेल के साथ इसे घर ले जाने का आसान फाइनेंस प्लान।

Bajaj Chetak कीमत

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,51,958 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 1,57,943 रुपये हो जाती है। अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आसान तरीके से खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए लो डाउन पेमेंट वाले फाइनेंस प्लान की डिटेल।

Bajaj Chetak Electric फाइनेंस प्लान

अगर आप बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास 15 हजार रुपये होने चाहिए। ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस स्कूटर पर 1,42,943 रुपये का लोन जारी कर सकता है। इस लोन पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लागू होगा।

Bajaj Chetak Electric डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक पर बैंक से लोन जारी होने के बाद आपको 15 हजार रुपये इस स्कूटर की डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित 3 साल की अवधि के दौरान हर महीने 4,592 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक के फाइनेंस प्लान को जानने के बाद आप जान लीजिए इस स्कूटर की रेंज, बैटरी पैक और फीचर्स की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।

Bajaj Chetak Electric बैटरी पैक और मोटर

बजाज चेतक में 50.4V, 60.4 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 4080 W पावर वाली बीएलडीसी मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी इस बैटरी पैक पर 3 साल या 50 हजार किलोमीटर की वारंटी देती है।

Bajaj Chetak Electric रेंज और टॉप स्पीड

बजाज चेतक को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 95 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 63 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।