निजी और सरकारी बैंक मई के महीने में 13 दिन बंद रहेंगे। महीने के दूसरे शनिवार और रविवार के अलावा कई त्योहार होने के चलते बैंकों में ये छुट्टियां रहेंगी। भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट के मुताबिक 1 मई को श्रमिक दिवस से लेकर बुद्ध पूर्णिमा, ईद समेत कई त्योहार मई के महीने में हैं। ऐसे में यदि बैंक जाकर कैश निकालने या फिर किसी और काम की तैयारी में हैं तो इन छुट्टियों पर ध्यान देने की जरूरत है। आइए देखते हैं, मई के महीने में बैंकों में कब-कब है छुट्टी…
1 मई: लेबर डे (यह अवकाश देश के सभी राज्यों में रहेगा)
3 मई: रविवार का अवकाश
7 मई: बुद्ध पूर्णिमा (पटना, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद, गुवाहाटी, पुणे और बेंगलुरु समेत देश के कई शहरों में बंद रहेंगे बैंक)
8 मई: रवींद्रनाथ टैगोर जयंती (कोलकाता में अवकाश रहेगा)
9 मई: दूसरे शनिवार का अवकाश
10 मई: रविवार
17 मई: रविवार
21 मई: शब-ए-कदर (इस मौके पर जम्मू-कश्मीर में अवकाश रहेगा)
22 मई: जुम्मत-उल-विदा (इस मौके पर भी जम्मू-श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी)
23 मई: शनिवार
24 मई: रविवार
25 मई: ईद (पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक)
31 मई: रविवार
फिलहाल देश भर में बैंकों में कोरोना संकट से निपटने के लिए लॉकडाउन का पालन करते हुए कम स्टाफ के साथ ही काम किया जा रहा है। ऐसे में बैंकों की ओर पहले ही इस बात की सलाह ग्राहकों को दी गई है कि वे यथासंभव नेट बैंकिंग, एटीएम ट्रांजेक्शन आदि का इस्तेमाल करें। बेहद जरूरी काम होने की स्थिति में ही बैंक विजिट करें। बैंकों की ओर से कहा गया है कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान ग्राहक जरूरी कैश की निकासी या फिर जमा के लिए शाखाओं पर विजिट करें। ग्राहकों को लोन के लिए बैंक विजिट करने या फिर अन्य किसी स्कीम के लिए संपर्क करने से मना किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक देश में कोरोना के 28,380 केस सामने आए हैं। इनमें से 6,362 लोग ऐसे हैं, जो सही हो चुके हैं। देश में कोरोना से अब तक 886 मौतें हो चुकी हैं। बता दें कि 30 जनवरी को भारत में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस सामने आया था और तब से अब तक तेजी से मामलों की संख्या बढ़ी है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?