Anand Mahindra Shares 108 year old soap brand Video Viral: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन और अरबपति कारोबारी आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह X (Twitter) पर दिखने वाले फोटो-वीडियो पर अकसर कमेंट करते रहते हैं। हाल ही में X पर एक पोस्ट में उन्होंनें क्लासिक ब्रैंड मैसूर सैंडल सोप (Mysore Sandal Soap) की तारीफ की। बता दें कि Karnataka Soaps and Detergents Limited (KSDL) द्वारा इस साबुन को बनाया जाता है। इस साबुन को खासतौर पर प्योर चंदन के तेल से बने होने के चलते जाना जाता है। और 1916 में अपनी शुरुआत से यह भारत के घर-घर में साबुन का पर्याय बन गया है।

कर्नाटक सरकार के मालिकाना हक वाला KSDL ब्रांड हर दिन करीब 10 से 12 लाख साबुन की टिकिया हर दिन बनाता है। इससे पता चलता है कि इस मैसूर सैंडल सोप की मांग आज भी इसके कस्टमर बेस के बीच काफी है। बता दें कि एक बार एमएस धोनी को भी इस सोप ब्रैंड का ब्रांड अंबेसडर बनाया जा चुका है।

आठवें वेतन आयोग में देरी! 1 करोड़ सरकारी कर्मचारियों ने जताई नाराजगी, नए साल पर देशभर में विरोध-प्रदर्शन

इस साबुन की मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस को दिखाने वाले एक वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, ‘इस क्लिप को देखते हुए पुरानी यादों ने भाव-विभोर कर दिया। यह देखकर खुशी हो रही है कि यह साबुन अभी भी मौजूद है और खूब बिक रहा है। अब से मैं इसे फिर खरीदने और परंपरागत सुगंध का अनुभव करने जा रहा हूं।’

बता दें कि जिस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने शेयर किया, उसे बेंगलुरु के कॉन्टेन्ट क्रिएटर शिवा राय ने बनाया था। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 23.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं बात करें आनंद महिंद्रा के पोस्ट की तो इसे X पर 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘मैसूर सैंडल आपके टेस्टोस्टेरोन स्तर (ज़ेनोएस्ट्रोजेन) को नकारात्मक रूप से प्रभावित करने वाले बिना किसी केमिकल के उपलब्ध सबसे अच्छे साबुनों में से एक है।प्रत्येक भारतीय को इसे आजमाना चाहिए।’

एक दूसरे X यूजर ने लिखा, ‘यह बाजार में उपलब्ध सबसे अच्छे उत्पादों में से एक है, आज तक इसका कोई मुकाबला नहीं कर पाया है। इस पर खर्च किया गया हर पैसा निश्चित रूप से मूल्यवान है।’

रेलवे ने दी गुड न्यूज! क्रिसमस और सर्दियों की छुट्टियों में इन रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, चेक करें टाइमिंग

वहीं एक और यूजर ने आनंद महिंद्रा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘यह प्रतिष्ठित है, विंटेज है, मैसूर के महाराजा ने साबुन प्रौद्योगिकी (soap technology) का अध्ययन करने और इसके कारखाने की स्थापना के लिए अपने वैज्ञानिक को यूके भेजा, 60 के दशक में यह परिवारों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला साबुन था जो अच्छी खुशबू के साथ किफायत था। निश्चित रूप से इस कारखाने को संरक्षित किया जाना चाहि इसके प्रोडक्ट्स पूरे भारत और विश्व स्तर पर बेचा जाना चाहिए।’

मार्च 2023 में, पूर्व भाजपा विधायक और कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) के पूर्व अध्यक्ष मदल विरुपाक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल की कथित नकदी के बदले अनुबंध (cash-for-contracts) मामले में हुई गिरफ्तारी ने राज्य सरकार द्वारा संचालित इस कंपनी और आइकॉनिक सोप ब्रैंड को सुर्खियों में ला दिया था।