टेलिकॉम बाजार में मुफ्त वॉयस और डेटा सर्विस के साथ रिलायंस जियो की एंट्री होने के बाद से इंडस्ट्री में चल रही उठा-पटक के बीच भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल नॉर्वे की टेलिकॉम ऑपरेटर टेलिनॉर इंडिया को खरीदने जा रही है। भारती एयरटेल ने गुरुवार को अपने कस्टमर बेस और नेटवर्क में इजाफा करने के लिए टेलिनॉर इंडिया के अधिग्रहण की घोषणा की। टेलिनॉर देश के सात
राज्यों- आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी (ईस्ट), यूपी (वेस्ट), और असम में अपनी सुविधाएं देती है। एयरटेल देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है। इसके करीब 29 करोड़ ग्राहक हैं और दूरसंचार क्षेत्र के 33% बाजार पर एयरटेल का कब्जा है। अधिग्रहण के बाद वह टेलीनोर इंडिया के स्पेक्ट्रम, लाइसेंस, संचालन और कर्मचारियों के साथ ही 4 करोड़ 40 लाख ग्राहक भी एयरटेल के साथ जुड़ जायेंगे। वहीं इस डील की फाइनेंशियल डीटेल फिलहाल जारी नहीं की गई है। लेकिन कहा जा रहा है कि यह अधिग्रहण 12 महीने में पूरा होगा। भारती एयरटेल ने कहा कि इस अधिग्रहण से कंपनी के स्पेक्ट्रम में इजाफा होगा। वहीं रिलायंस जियो जिस तेजी से पांव पसार रहा है उसे देखते हुए न सिर्फ एयरटेल बल्कि वोडाफोन और आइडिया भी मर्ज होने की राह पर हैं।
… और पढ़ें