Israel Gaza War के बीच Al-Qassam Brigades Attack Israeli Army हुआ है. यह हमला Gaza के जबालिया में हुआ है. यहां पर Hamas Al-Qassam Brigades Fighters ने इज़रायली सेना के रास्ते में बारूद बिछा दिया था. इससे पहले हमास के लड़ाकों ने एक सैन्य वाहन को बारूद से उड़ा दिया, जिसे रेस्क्यू करने के लिए Givati Brigades के कुछ जवान पहुंचे थे. घटना से वापस लौटते समय ये इज़रायली सैनिकों का ये जत्था हमास के लड़ाकों के बिछाए बारूद की चपेट में आ गया.