AIIMS के डॉक्टरों को मिली बड़ी सफलता, 5 साल की बच्ची की हुई सर्जरी, ब्रेन से निकाला ट्यूमर

Delhi AIIMS News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में एक अनोखी सर्जरी की गई है. हुआ यह कि एक 5 साल 10 महीने की छोटी सी बच्ची के ब्रेन ऑपरेशन (Brain Operation) को यानी कि उसके दिमाग की सर्जरी को बच्ची के होश में रहते हुए अंजाम दिया गया है.