देश में GST यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स को आसान और फायदेमंद बनाने की तैयारी जोरों पर है। पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से इसका ऐलान किया था और अब आज से GST काउंसिल की दो दिन की अहम बैठक शुरू हो रही है। इस बैठक में टैक्स स्लैब को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है — अभी जो चार स्लैब (5%, 12%, 18%, 28%) हैं, उनमें से 12% और 28% को हटाकर सिर्फ 5% और 18% रखने की तैयारी है।