ऑप्टिकल इल्यूजन यानी दृष्टिभ्रम हमेशा से दिमाग और आंखों के लिए एक रोचक खेल रहा है। यह न सिर्फ मनोरंजन करते हैं बल्कि यह हमारे ब्रेन और विजन की कार्यप्रणाली को समझने का भी एक साधन हैं।
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसा ही एक मजेदार ऑप्टिकल इल्यूज़न चैलेंज, जिसमें आपको सिर्फ 10 सेकेंड में खाली कप ढूंढना है।
कहा जाता है कि इसे सिर्फ वही लोग हल कर पाते हैं जिनकी ऑब्जर्वेशन स्किल्स गज़ब की होती हैं और IQ लेवल 220+ होता है। क्या आप उनमें से एक हैं?
हमारा दिमाग हर समय हमारे चारों ओर की चीजों को समझने की कोशिश करता है। आंखों से मिले विज़ुअल सिग्नल्स को ब्रेन अपनी अनुभव, धारणाओं और शॉर्टकट्स के जरिए प्रोसेस करता है और एक परसेप्शन (धारणा) बना देता है।
लेकिन जब सामने की तस्वीरें या पैटर्न बहुत जटिल होते हैं, तो दिमाग़ उनकी व्याख्या करने में गड़बड़ा जाता है। यही स्थिति ऑप्टिकल इल्यूजन कहलाती है।
अब आपकी बारी है। इस चैलेंज में आपके सामने कप्स की एक इमेज होगी जिनमें ज्यादातर कप भरे हुए होंगे। लेकिन, उनमें से एक कप पूरी तरह खाली होगा।
आपके पास केवल 10 सेकेंड हैं। ध्यान से हर कप को देखिए। भरे हुए कप्स के किनारों पर लिक्विड साफ दिखाई देगा, लेकिन खाली कप में यह नहीं होगा।
इमेज को भागों में बाँटकर ध्यान से देखें। हर कप के ऊपरी किनारे पर नजर डालें। अगर जरूरत हो तो जूम इन करें। धैर्य रखते हुए ही इसे ढूंढे, क्योंकि खाली कप बाकी कप्स में मिलकर छिपा हुआ है जिसे जल्दबाजी में नहीं ढूंढा जा सकता।
यह चैलेंज केवल मजेदार पजल ही नहीं है बल्कि यह आपके Observation Power, IQ और Focus Level की परीक्षा भी है। यदि आपने सही समय में खाली कप ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आपकी डिटेल्स पकड़ने की क्षमता वाकई शानदार है।
अगर आप अभी भी खाली कप नहीं ढूंढ पाए हैं, तो घबराइए नहीं। इस इमेज में खाली कप को पीले रंग से मार्क किया गया है। अब देखिए और तुलना कीजिए कि आपकी ऑब्जर्वेशन कितनी शार्प है।