Electric Vehicle Loan : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत और पर्यावरण के प्रति बढ़ती जागरूकता की वजह से देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी तेजी से बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकारे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर सब्सिडी दे रही हैं। इसके अलावा कस्टमर आसानी से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीद सके इसके लिए कुछ बैंकों की ओर से भी कस्टमर को सस्ती ब्याज दर पर लोन दिया जा रहा है जिस पर कस्टमर को इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्रीन लोन – देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने के लिए ग्रीन कार लोन लेकर आई है। इस लोन में आपको इलेक्ट्रिक गाड़ी की ऑन रोड कीमत का 90 प्रतिशत तक लोन मिल सकता है। वहीं एसबीआई के ग्रीन लोन में आपको 7.05% से लेकर 7.75%तक ब्याज देना होगा।
यूनियन ग्रीन माइल्स – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने पर कस्टमर को आकर्षक ब्याज दरों पर लोन दे रहा है। यूबीआई की ओर से टू-व्हीलर के लिए 10 लाख रुपये और फोर व्हीलर के लिए अनलिमिटेड लोन दिया जा रहा है। इसके अलावा यूबीआई आपको फोर व्हीलर खरीदने के लिए 84 महीने की अवधि के लिए लोन देगा और टू-व्हीलर के लिए 36 महीने के लिए लोन देगा।
एक्सिस न्यू कार लोन – एक्सिस बैंक सैलरीड और स्वकार्यरत ग्राहकों को इलेक्ट्रिक व्हीकल की रोड कीमत का 85% तक लोन दे रहा है। यह लोन मैक्सिमम 7 साल के लिए उपलब्ध है। एक्सिस बैंक दिल्ली एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, जयपुर, लुधियाना, कोच्ची, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, विशाखापत्तनम, त्रिवेंदम, सूरत और चंडीगड़ में EV लोन प्रोवाइड करता है।
टैक्स पर मिलती है छूट – इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए लोन लेते हैं तो 1.50 लाख रुपए तक के ब्याज के भुगतान पर इनकम टैक्स में छूट दी जाती है। यह फायदा इनकम टैक्स के सेक्शन 80EEB के तहत उठाया जा सकता है। यह छूट 80C के अलावा मिलती है।