किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गई है कि आखिर कब किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त जारी की जाएगी। एक कार्यक्रम के दौरान किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा। 2000 रुपए किसानों के खाते में भेजने के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों से संवाद भी करेंगे।
कब भेजी जाएगी किस्त
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत गरीब कल्याण सम्मेलन नाम का राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम 31 मई 2022 को शिमला में आयोजित किया जाएगा। जहां प्रधानमंत्री वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के लाभार्थियों से सीधे बातचीत करेंगे और इसी दिन यानी 31 मई को ही किसानों के खाते में 2000 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है?
दिसंबर 2018 में शुरू की गई, पीएम किसान सम्मान निधि योजना नरेंद्र मोदी सरकार के तहत एक केंद्रीय योजना है। इसका लक्ष्य किसानों की वित्तीय सहायता देना है, जिसके तहत सालाना खाते में 6000 रुपए भेजे जाते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना उन सभी किसानों के परिवारों के लिए लागू है जिनके पास भूमि है। अब तक, सरकार किसान योजना पर 1.80 लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर चुकी है।
11वीं किस्त के लिए eKYC अनिवार्य
पीएम किसान योजना की किस्त पाते रहने के लिए इस बार पात्र किसानों के लिए eKYC करना अनिवार्य कर दिया है। ईकेवाईसी की प्रक्रिया आप पीएम किसान के पोर्टल पर ओटीपी के माध्यम से कर सकते हैं।
लिस्ट में चेक करें अपना नाम
- पीएम किसान लाभार्थी सूची देखने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर जाना होगा।
- यहां ‘फार्मर्स कॉर्नर’ पर जाएं।
- इसके बाद इसमें ‘Beneficiary List’ बटन पर क्लिक करें।
- अब स्टेटस, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की अन्य जानकारी दर्ज करें।
- अंत में ‘Get Report’ बटन पर क्लिक कर दें।
इस प्रक्रिया से आपके गांव की पूरी लिस्ट आ जाएगी, जिसमें आप लेनदेन की पूरी हिस्ट्री चेक कर सकते हैं। यहां आपको आखिरी किस्त की डिटेल, लाभार्थियों के अकाउंट में ट्रांसफर की गई राशि की तारीख सहित अन्य जानकारी मिल जाएगी। अगर पिछली लिस्ट में आपका नाम था और इस लिस्ट में आपका नाम नहीं है, तो आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल करें कर जानकारी ले सकते हैं।