पीएम किसान की 10वीं किस्‍त (10 Installment of PM Kisan) को लेकर नई डेट सामने आई है। कुछ किसानों के पास केंद्र सरकार के पास मैसेज आया है कि 10वीं किस्‍त का पैसा आता 1 जनवरी को आएगी। अगर ऐसा होता है तो पीएम किसान योजना के तहत इस बार 12 करोड़ किसानों को लाभ होगा। हालाकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में अनुसार किसानों को इस दिन डबल मुनाफा मिलने की उम्‍मीद है। इन किसानों के खाते में 4000 रुपए आएगी। आइए जानते हैं कौन इसके लिए योग्‍य है।

सालाना किसानों को 6000 रुपये दिया जाता है, जो हर चार महीने पर किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाता है। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा 2019 में पेस की गई थी। जिसका उद्देश्य देश भर के सभी भूमिधारक किसान परिवारों को खेती योग्य भूमि के साथ आय सहायता प्रदान करना है। अबतक किसानों को पीएम योजना के तहत 9 वीं किस्‍त जारी हो चुकी है और 10 वीं किस्‍त का इंतजार किया जा रहा है। अधिकांश किसानों को खाते में 2000 रुपए मिलेगी पर कुछ किसानों के खाते में 4000 रुपये आ सकते हैं।

ये किसान 4000 रुपए के होंगे योग्‍य
पीएम किसान योजना को लेकर चार महीने पर 2000 रुपये भेजा जाता है। जिन किसानों ने नौवीं किस्‍त के दौरान पंजीकरण कराया था, लेकिन उन्‍हें नौवीं किस्‍त नहीं मिली थी। वे 10 वीं किस्त के साथ 4000 रुपये प्राप्त करने के पात्र हैं। ऐसे में उम्‍मीद है कि किसानों को 4000 रुपये मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: क्‍या होता है Pay Matrix जिससे कर्मचारियों की बढ़ती है सैलरी, नए साल पर बढ़ेगा महंगाई भत्‍ता!

किसानों को यह काम करना अनिवार्य
पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट पीएम किसान वेबसाइट कहती है, “ईकेवाईसी पीएम किसान पंजीकृत किसानों के लिए अनिवार्य है। कृपया आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क कर सकते हैं।

अभी रजिस्‍ट्रेशन कराने पर आ सकती है 10वीं किस्‍त
अगर आपने अभी तक इस योजना में रजिस्‍ट्रेशन नहीं कराया है तो आप करा लें। अगर आप दिसंबर से पहले रजिस्‍ट्रेशन करा लेते हैं तो हो सकता है आपके खाते में 10वीं किस्‍त नए साल के दौरान ही आ जाए। पंजीकरण कराने के लिए आपके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, खतौनी व अन्‍य दस्‍तावेज होना चाहिए।