PM Kisan : प्रधानमंत्री मोदी ने 1 जनवरी 2022 को पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त जारी की थी। जिसमें सरकार ने 13 करोड़ से ज्यादा किसानों के अकाउंट में 20 हजार 900 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। सरकार ने पीएम किसान के रजिस्ट्रेशन में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए 11वीं किस्त से पहले नियमों में कुछ बदलाव किया है। अगर आप भी अगली किस्त का फायदा लेना चाहते हैं। तो इससे पहले आपको इन सभी शर्तों को पूरा करना होगा। आइए जानते हैं पीएम किसान सम्मान निधि के लिए कौन से नए नियम लागू हुए है।
पहली बार रजिस्ट्रेशन कराने वालों को ये करना होगा- पीएम किसान योजना के तहत पहली बार रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो राशन कार्ड का नंबर अपलोड करना होगा। यानी योजना के तहत अब नए पंजीकरण कराने पर राशन कार्ड नंबर देना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी बनाकर पीडीएफ के रूप में पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इसके बिना आपको अगली किस्त नहीं मिलेगी।
पीएम किसान के लिए ये दस्तावेज जरूरी नहीं – सरकार ने पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा करने की बाध्यता खत्म कर दी है। इसके जगह किसानों को इन सभी डॉक्यूमेंट की पीडीएफ फाइल पीएम किसान के पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इसके जरिए पीएम किसान में होने वाले फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी।
31 मार्च 2022 तक ट्रांसफर होगा अमाउंट – अभी भी बहुत से किसानों के अकाउंट में पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त के पैसे क्रेडिट नहीं हुए है। अगर आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट में मौजूद है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि पीएम किसान के पैसे 31 मार्च 2022 तक अकाउंट में क्रेडिट हो सकते है।
साथ ही अगर किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं मिली है तो इसकी शिकायत पीएम किसान सम्मान के हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं। सोमवार से शुक्रवार तक पीएम किसान हेल्प डेस्क के ई मेल pmkisan ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।