PM-Kisan Samman Nidhi 11 Installment Latest News in Hindi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Nidhi Scheme) की 11वीं किस्त इस साल के चौथे महीने में आ सकती है। दरअसल, पिछली किस्त एक जनवरी, 2022 को जारी की गई थी, जिसके आधार पर मामले से जुड़े जानकार अनुमान लगा रहे हैं कि यह अप्रैल के पहले हफ्ते में लाभार्थियों के खातों में पहुंचाई जा सकती है।
इस बीच, सूत्रों के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि केंद्र सरकार इस योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि में इजाफे से जुड़ा ऐलान भी कर सकती है। ध्यान देने वाली बात है कि यह चर्चा ऐसे वक्त पर हो रही है, जब एक फरवरी, 2022 को केंद्रीय बजट आना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उसे पेश करेंगी। हालांकि, इन दोनों ही मसलों (अगली किस्त की तारीख और रकम में इजाफे से संबंधित) को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

इससे पहले, पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त के तौर पर दो हजार रुपए पीएम मोदी ने एक जनवरी, 2022 को लाभार्थी किसानों के खाते में ट्रांसफर कराए थे। हालांकि, इस किस्त को लेकर पहले कहा जा रहा था कि यह 15 दिसंबर के आस-पास जारी किया जाएगा, पर ठीक आधे महीने बाद यानी नए साल पर जारी की गई थी। साथ ही एफपीओ (FPOs) को इक्विटी ग्रांट भी जारी किया गया था।
पीएम किसान का लाभ हर किसी को नहीं मिलता है। इसके लिए कुछ मानक और पात्रता पहले से तय हैं। हालांकि, कुछ ऐसी श्रेणियां भी हैं, जिन्हें किसी भी सूरत में इस स्कीम का लाभ नहीं दिया जाता है। योजना का लाभ पाने के लिए अब ई-केवाईसी करना भी अनिवार्य है। यह काम पीएम किसान की वेबसाइट से किया जा सकता है।
PM-Kisan Samman Nidhi के तहत लाभार्थी किसान परिवारों को हर साल छह हजार रुपए की सहायता राशि दी जाती है। यह रकम दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में जारी की जाती है। केंद्र की ओर से योजना के तहत दी जाने वाली रकम सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर कराई जाती है। कोरोना काल में यह योजना किसान भाइयों के लिए मददगार साबित हुई है।
अटक जाए किस्त तब क्या करें?: पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली किस्तें कई बार विभिन्न कारणों से रुक या अटक सकती हैं। ये लाभार्थियों की ओर से की जाने वाली गलतियों की वजह से भी हो सकती हैं या फिर इसके पीछे और वजहें भी हो सकती हैं। बहरहाल, अगर आप की किस्त भी अटकती है, तब इन हेल्पलाइन नंबर्स और मेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं:
PM Kisan Toll Free Number: 18001155266
PM Kisan Helpline Number:155261
PM Kisan Landline Number: 011—23381092, 23382401
PM Kisan’s New Helpline Number: 011-24300606
PM Kisan’s Other Helpline: 0120-6025109
E-Mail ID: pmkisan-ict@gov.in