केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय मोटर वाहन अनुसंधान संघ (ARAI) इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तेजी से बैटरी चार्ज करने वाला चार्जर बनाने पर काम कर रहा है। उन्होंने भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा यहां इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने लिए आयोजित गोलमेज कार्यक्रम से इतर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पुणे के इस संस्थान ने पहले ही इस तरह के उत्पाद का एक नमूना विकसित कर लिया है।

पांडेय ने ई-वाहनों के उपयोग से संबंधित चुनौतियां के सवाल पर कहा, सबसे बड़ी चुनौती यह है कि एक इलेक्ट्रिक बैटरी को चार्ज करने में बहुत समय लगता है। ARAI इस दिशा में काम रहा है और उसने फ़ास्ट चार्जर का एक नमूना भी विकसित कर लिया है, जो दिसंबर, 2022 तक तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ARAI को इस कार्य को अक्टूबर, 2022 तक पूरा करने के लिए कहा गया है, ताकि दिसंबर 2022 तक उपयोगकर्ताओं को यह फास्ट चार्जर को उपलब्ध कराया जा सके।

पेट्रोल पंप पर मिलेगी EV चार्ज करने की सुविधा – जल्द ही देशभर के पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करने की सुविधा शुरू की जाएगी। आने वाले कुछ समय में आप अपनी इलेक्ट्रिक कार पेट्रोल पंप पर ही चार्ज करवा सकेंगे और उतने ही समय में जितना समय उसमें पेट्रोल या डीजल भरवाने में लगता है। इसके लिए सरकार और पेट्रोल पंप संचालकों के बीच बात जारी है। जिसके सफल होने के बाद 22 हजार पेंट्रोल पंप पर चार्जिग स्टेशन उपलब्ध होंगे।

हाईवे पर 25 किमी और शहर में 3 किमी पर बनेगा चार्जिंग स्टेशन – सरकार देशभर के 22 हजार पेट्रोल पंप पर ई-व्हीकल चार्जर सिस्टम तैयार करने की तैयारी कर रही है। जिसमें हर राजमार्ग पर 25 किलोमीटर की दूरी पर एक चार्जिंग स्टेशन तैयार किया जाए और शहरों में 3 किलोमीटर के दायरे में एक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जाए।

यह भी पढ़ें: बदल रहा है ऑटोमोबाइल बाजार, क्या आपको अभी खरीदनी चाहिए इलेक्ट्रिक कार? जानिए- Electric Vehicle के फायदे और नुकसान

Electric व्हीकल के फायदें- पेट्रोल-डीजल वाहन की अपेक्षा इलेक्ट्रिक व्हीकल काफी सस्ता पड़ता है। क्योंकि इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज के लिए बिजली की जरूरत होती है और घरेलू बिजली 8 से 10 रुपये प्रति यूनिट मिलती है। जबकि पेट्रोल-डीजल की कीमत 100 रुपये के आसपास है। उदाहरण के लिए समझिये अगर आपको दिल्ली में रोज 30 किमी का सफर करना है तो पेट्रोल कार से महीने का 5,375 रुपये खर्च आएगा। जबकि 30.2kWh बैटरी वाली कार जो 312 किमी की रेंज देती है से हर महीने कुल 697 रुपये खर्च आएगा।

(इनपुट : भाषा/पीटीआई सहित)