IRCTC: राजस्थान के सवाईमाधोपुर में गुर्जर आंदोलन की वजह से सोमवार (11 फरवरी, 2019) को भी कई ट्रेनें रद्द रहीं, जबकि विभिन्न रेलगाड़ियों के रूट में फेरबदल (डायवर्ट) किया गया। राज्य में पांच फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समुदाय दिल्ली-मुंबई रेल रूट पर तीन दिनों से डटा है। रविवार (10 फरवरी) को लगभग 20 ट्रेनें कैंसल थीं, जबकि सात डायवर्ट की गई थीं।
भारतीय रेल के उत्तरी जोन के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को भी इसी कारण क्रमशः 12 व 15 ट्रेनें रद्द रहेंगी। पिछले तीन दिनों में इस आंदलोन के चलते लगभग 250 से अधिक रेलगाड़ियों के आवागमन पर असर पड़ा है। ऐसे में पश्चिमी और पश्चिमी मध्य रेलवे ने साफ किया है कि गुर्जरों के प्रदर्शन के कारण ट्रेनें आगे भी रद्द रहेंगी।
आज (11 फरवरी) रद्द रहीं ये रेलगाड़ियां: 12217 कोचुवेली-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 22413 मडगाव-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12415 इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 29019/20 मंदसौर-कोटा-मंदसौर एक्सप्रेस और 13239/13237- पटना-कोटा एक्सप्रेस।
इन्हें किया गया आंशिक रद्द व डायवर्टः 59806 ब्याना-जयपुर पैसेंजर और 59805 जयपुर-ब्याना पैसेंजर को आंशिक तौर पर रद्द कर दिया गया, जबकि 12316 उदयपुरसिटी-कोलकाता एक्सप्रेस, जयपुर-बांदीकोई-आगरा फोर्ट, 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया।
बता दें कि गुर्जर समुदाय पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर शुक्रवार शाम से सवाईमाधोपुर के मलारना डूंगर में रेल पटरी पर बैठा है। उत्तर—पश्चिम रेलवे ने शनिवार को भी तीन सवारी गाड़ियों को रद्द कर दिया और एक सवारी गाड़ी के मार्ग में परिवर्तन किया था।
रेल पटरियों पर गुर्जरों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। रेलवे के मुताबिक, यह ट्रेनें मुंबई के बांद्रा टर्मिनस और राजस्थान के सवाईमाधोपुर के बीच दौड़ रही है।
उधर, राजस्थान के मंत्री भंवर लाल ने कहा है- मेरी गुर्जर समुदाय से अपील है कि वे शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करें। मैं इसके अलावा बैंसला जी (प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे) से भी गुजारिश करूंगा कि वह अपने प्रतिनिधियों को बातचीत के लिए हमारे पास भेजें। हम देखेंगे कि आखिर कैसे उनकी मांगों को संविधान की हदों में रहकर पूरा किया जा सकता है।