फेस्टिवल सीजन के दौरान लोगों को रेलवे की ओर से बड़ी राहत दी गई है। अगर आप भी दिवाली और छठ पर घर जाने का प्‍लान कर रहे हैं तो बता दें कि भारतीय रेलवे त्‍योहारी सीजन में 257 स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान कर चुका है। इसमें से बहुत से ट्रेनों की शुरुआत की जा चुकी है तो वहीं कुछ ट्रेनों का चलना बाकी है। इसमें से ज्‍यादातर ट्रेनें यूपी-बिहार के लिए जा रही हैं।

भारतीय रेलवे ने दरभंगा, आजमगढ़, सहरसा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, फिरोजपुर, पटना, कटिहार और अमृतसर आदि ट्रेन रूटों पर देश भर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों की योजना बनाई है। रेलवे ने फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए 32 स्पेशल ट्रेन चलाने की जानकारी दी है तो वहीं 179 स्‍पेशल ट्रेनों को चलाने का नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया था।

इसके अलावा, मुजफ्फरपुर जंक्‍शन के स्‍टेशन मास्‍टर ने जानकारी दी है कि बिहार के अलग-अलग रूट के लिए 46 अन्‍य स्‍पेशल ट्रेन की शुरुआत 17 अक्‍टूबर, 2022 से की जा चुकी है। यानी कि अब रेलवे की ओर से कुल 257 स्‍पेशल ट्रेन चलाने की अधिसूचना जारी की जा चुकी है। ये ट्रेनें रेलवे की ओर से छठ पूजा तक चलाई जाएंगी। रेल मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि 211 ट्रेनों के 2561 ट्रिप रेलवे की ओर से चलाया जाएगा।

कंफर्म टिकट बुकिंग के लिए देखें वीडियो

छठ महापर्व के अवसर पर चलने वाली विशेष ट्रेनें बिहार के लिए दिल्ली, मुंबई, गुजरात, बंगाल और अन्य राज्यों से चलाई जाएंगी। इनमें उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, जयनगर, सहरसा और बरौनी से दिल्ली रूट के लिए 25 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। साथ ही यह ट्रेनें यूपी के शहरों से भी होकर चलेंगी।

बिहार के लिए चलने वाली ये हैं स्‍पेशल ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या 01676 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए 17 अक्टूबर को सुबह 11:15 बजे आनंद विहार से चलेगी और 18 अक्टूबर को रात 10 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 04314 देहरादून से मुजफ्फरपुर के लिए 20 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को शाम 17:15 बजे चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 04054 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए 22 अक्टूबर और 28 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 04082 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 04052 27 अक्टूबर को दोपहर 15:25 बजे आनंद विहार से सहरसा के लिए चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 04004 22 अक्टूबर और 28 अक्टूबर को सुबह 2:20 बजे दिल्ली से दरभंगा के लिए चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 01676 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के समय 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक 15:00 बजे चलेगी।