भारतीय रेलवे ने लखनऊ मंडल के 14 रेलवे स्‍टेशनों पर प्‍लेटफॉर्म टिकट की कीमत में इजाफा कर दिया है। इन स्‍टेशनों पर चार्ज 30 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है। इन प्‍लेटफॉर्म टिकटों की बढ़ोतरी 26 अक्‍टूबर से लेकर 6 नवंबर के बीच लागू है। रेलवे की ओर से बयान में कहा गया है कि यह बढ़ोतरी फेस्टिवल सीजन में स्‍टेशनों की भीड़ को कम करने के लिए किया गया है।

लखनऊ डिविजन के रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने कहा कि भाई दूज और छठ जैसे त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधाओं का ध्‍यान रखा जा रहा है। साथ ही स्‍टेशनों पर टीईटी और आरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है।

कौन-कौन से स्‍टेशनों पर बढ़ाया गया प्‍लेटफॉर्म टिकट

भारतीय रेलवे ने लखनऊ जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, बाराबंकी जंक्शन, अयोध्या कैंट, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर जंक्शन, सुल्तानपुर जंक्शन, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव स्‍टेशन पर प्‍लेटफॉर्म टिकट की बढ़ोतरी की गई है।

वहीं उत्तर रेलवे की लखनऊ की वरिष्ठ मंडल मैनेजर रेखा शर्मा ने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इन त्योहारों से रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इस बढ़ोतरी के कारण, वही यात्री आएंगे, जिन्‍हें यहां से ट्रेन पकड़ना होगा या आना होगा, अतिरिक्‍त भीड़ जमा नहीं होगी।

दूसरी बार बढ़ा प्‍लेटफॉर्म टिकट का किराया

बता दें कि यह एक महीने में दूसरी बार है, जब भारतीय रेलवे ने टिकटों के शुल्क में वृद्धि की है। इससे पहले 2 अक्टूबर को लखनऊ मंडल के कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 20 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये की गई थी। अधिकारियों के अनुसार, संशोधित शुल्क 5 नवंबर तक लागू रहेगा।

छठ पूजा के लिए 250 स्‍पेशल ट्रेन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव की ओर से जानकारी दी गई है कि भारतीय रेलवे छठ पूजा के लिए 250 स्‍पेशल ट्रेन चला रहा है। ये ट्रेनें दरभंगा, आजमगढ़, सहरसा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, फिरोजपुर, पटना, कटिहार और अमृतसर आदि जैसे रेलवे रूटों पर देश भर के प्रमुख जगहों को जोड़ने के लिए चलाई जा रही हैं।