रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए नई सुविधा लेकर आई है। यात्रियों को मिली इस खुशखबरी से लंबे समय से चला आ रहा इंतजार भी खत्म होने जा रहा है। रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए सर्दियों के मौसम में गर्मी का एहसास दिलाने की तैयारी की है। अब आप बिना ठंड महसूस किए ही बर्फ की वादियों के नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। दरअसल भारतीय रेलवे एसी वाली स्लीपर ट्रेन चलाने जा रही है। इस कोच को गर्म रखने के लिए इक्विपमेंट्स लगे हुए हैं। इसको लेकर सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है।

अगले साल ट्रेन भरेगी रफ्तार

ये ट्रेन नए साल में नई दिल्ली से कश्मीर तक चलाया जाएगा। इस ट्रेन को कश्मीर में दहशतगर्दों से बचाने के लिए सुरक्षा का ध्यान रखा गया है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी 2025 में ये ट्रेन रफ्तार भरेगी। इसके साथ ही जल्दी ही इस ट्रेन के लिए बुकिंग भी शुरू की जाएगी।

ट्रेन में होंगे 22 कोच

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इंडियन रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि स्लीपर वाली एसी ट्रेन के कोच के भीतर हीटिंग की सुविधा होगी। ये इस वजह से किया जा रहा है क्योंकि ट्रेन रूट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बर्फ से ढके इलाके से गुजरती है। जानकारी के अनुसार इस ट्रेन में 22 कोच होंगे।

अयोध्या, प्रयागराज और काशी दर्शन के लिए IRCTC लेकर आया प्लान, नए साल में होगी यात्रा की शुरुआत

वहीं इस ट्रेन रूट पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को कुछ दिन और आगे बढ़ा दिया गया है। रेलवे के अधिकारी के अनुसार उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना को कटरा से बारामूला तक आठ कोच वाली वंदे भारत ट्रेन चेयर कार सीटिंग चलाई जाएगी।

अन्य ट्रेनों के मुकाबले होगी ज्यादा सुरक्षा

इस ट्रेन को विशेष तौर पर ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। हिमालय वाले क्षेत्र में बर्फबारी को देखते हुए कोच के पहिये और इंजन के सामने के कांच को बर्फ जमा होने से बचाने के तौर पर तैयार किया गया है। इसके साथ ही ट्रेन के ऑन-बोर्डिंग हीटिंग माइनस तापमान की स्थिति में बर्फ के जमाव को पिघलाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस ट्रेन की सुरक्षा के लिए सामान्य से ज्यादा विशेष जांच की जाएगी। इस ट्रेन में अन्य ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा आरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे।