भारतीय रेलवे ने वित्त वर्ष 2023 के लिए अच्छा मुनाफा दर्ज किया है। 1 अप्रैल से 8 अक्टूबर, 2022 के बीच रेलवे की कमाई साल-दर-साल आधार पर लगभग दोगुनी हो गई है। भारतीय रेलवे ने इस अवधि के दौरान बुक किए गए यात्रियों की संख्या 197 फीसदी की मजबूत बढ़ोतरी हुई है, जबकि आरक्षित यात्री की बढ़ोतरी वर्ष-दर-वर्ष 24 फीसदी होती है।
रेल मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 1 अप्रैल से 8 अक्टूबर तक भारतीय रेलवे की कुल अनुमानित आय 33,476 करोड़ रुपये रही, जो कि इसी अवधि में पिछले साल से 17,394 करोड़ रुपये की तुलना में 92 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। इसके अलावा, डेटा से पता चला है कि रिजर्व यात्री खंड में 1 अप्रैल से 08 अक्टूबर 2022 की अवधि के दौरान बुक किए गए यात्रियों की कुल संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 34.56 करोड़ की तुलना में 42.89 करोड़ है।
इस अवधि के दौरान रिजर्व से उत्पन्न राजस्व 26,961 करोड़ रुपये रहा है, जो 1 अप्रैल से 8 अक्टूबर, 2021 तक 16,307 करोड़ रुपये से 65 प्रतिशत अधिक था। वहीं अनरिजर्व के तहत 1 अप्रैल से 08 अक्टूबर 2022 की अवधि के दौरान बुक किए गए यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 90.57 करोड़ की तुलना में 197 बढ़ी है।
जबकि 1 अप्रैल से 08 अक्टूबर 2022 की अवधि के दौरान अनरिजर्व यात्री खंड से राजस्व 6,515 करोड़ रुपये है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 1,086 करोड़ रुपये की तुलना में 500 प्रतिशत अधिक है ।
गौरतलब है कि कोविड-19 के दौरान भारतीय रेलवे की सेवाएं रुक गई थीं। हालांकि इसके बाद धीरे-धीरे सभी सुविधाएं पटरी पर लौट रही है। भारतीय रेलवे ने 2021 के दौरान अपने मुनाफे में रिकवरी की थी और अब 2022 में इसके मुनाफे में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को आईआरसीटीसी के शेयरों में 1.09 फीसदी की गिरावट आई है। आईआरसीटीसी 723.20 रुपये के प्रति शेयर पर बंद हुआ।