scorecardresearch

Indian Railway: अब स्‍टेशनों पर भी लगेंगे EV चार्जिंग प्‍वाइंट, रेलवे ने तैयार किया प्‍लान

रेलवे की ओर से ईवी चार्जिंग स्‍टेशन (EV charging stations) मुंबई, दिल्‍ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, चेन्‍नई, कोलकाता, पुणे और सुरत में दिसंबर 2024 तक लगाने की योजना है।

EV Charging Station | EV Charging Point | E-vehicle
अगले तीन साल में रेलवे लगाएगा प्रमुख स्‍टेशनों पर चार्जिंग प्‍वाइंट (फोटो-Freepik)

भारतीय रेलवे ने E- Vehicle को बढ़ावा देने के लिए एक खास प्‍लान तैयार किया है। प्रोमोटिंग ई-मोबिलिटी प्‍लान के तहत रेलवे अगले तीन सालों में देश के प्रमुख स्‍टेशनों पर ईवी चार्जिंग प्‍वाइंट लगाएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय रेलवे अपने पहले फेज के दौरान, बड़े शहरों के रेलवे स्‍टेशनों, जहां 4 मिलियन से अधिक यात्रियों का आवागमन हो, पर लगाया जाएगा।

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे की ओर से ईवी चार्जिंग स्‍टेशन (EV charging stations) मुंबई, दिल्‍ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, चेन्‍नई, कोलकाता, पुणे और सुरत में दिसंबर 2024 तक लगाने की परिकल्‍पना है। इसके अलावा, रेलवे की योजना है कि वह 2030 तक देश में शुद्ध जिरो कार्बन उत्‍सर्जक बनना है। ऐसे में इस कदम का टारगेट 2025 तक आंतरिक दहन इंजन के उपयोग को कम करना है।

क्‍या है रेलवे का प्‍लान

रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे ने दो तरह के रणनीति पेश की है, जिसमें एक पर ईवी एडॉप्‍शन पर फोकस और दूसरा किफायती चार्जिंग प्‍वाइंट का रेलवे स्‍टेशनों पर विस्‍तार करना है।

दूसरा फेज कब होगा पूरा

वहीं दूसरे फेज के दौरान रेलवे की ओर से प्‍लान किया गया है कि सभी बडे़ शहर (जहां पर एक मिलियन से अधिक लोग आते-जाते हैं या फिर मेगासिटी) वाले स्‍टेशनों पर ईवी चार्जिंग प्‍वाइंट लगाया जाएगा, जो दिसंबर 2025 तक पूरा करने का टारगेट रखा गया है। वहीं रेलवे दिसंबर 2026 तक बचे हुए बड़े रेलवे स्‍टेशनों पर ईवी चार्जिंग स्‍टेशन लगाना जारी रखेगा। ईवी चार्जिंग लगाने के लिए रेलवे स्‍टेशनों का मापन जोन, दूरी, भींड, सुविधाओं आदि के आधार पर किया जाएगा।

ईवी चार्जिंग प्‍वाइंट लगाने के लिए बजट

ईवी चार्जिंग प्‍वाइंट या तो बजटीय अनुदान के माध्यम से स्थापित किए जाएंगे, जो कि जोनल रेलवे स्टेशनों द्वारा जारी किया जाएगा या डेवलपर मोड के तहत लगाया जाएगा। डेवलपर मोड के तहत, रेलवे को लाइसेंस किराए के भुगतान के साथ, चार्ज प्‍वाइंट ऑपरेटरों के निवेश से ईवी चार्जिंग प्‍वाइंट स्थापित किए जाएंगे।

पढें यूटिलिटी न्यूज (Utility News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 11-10-2022 at 15:01 IST
अपडेट