EPFO और ESIC दोनों ही श्रम मंत्रालय के अंतर्गत अपने सब्सक्राइबर्स को पीएफ और स्वास्थ्य बीमा जैसी सुविधाएं देती है। जहां कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) कर्मचारियों का रिटायमेंट सुरक्षित रखने के लिए प्रोविजन फंड जमा कराती है। वहीं ESIC के जरिए 25 हजार रुपये तक मासिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को स्वास्थ बीमा की सुविधा मिलती है। जिसमें ESIC कार्ड धारक देशभर में ESI हॉस्पीटल में इलाज करा सकते हैं। इसके अलावा EPFO और ESIC ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए खास सुविधाएं भी शुरू की है। जिनका फायदा आप भी उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में….
ESIC कार्ड धारकों को मिलेगी ये सुविधा – अभी तक ESIC हॉस्पीटल में ESIC कार्ड धारकों का फ्री इलाज होता था। लेकिन ESIC की पहल के बाद अब बीमाधारक ESI लैब में जाकर सी.टी. स्कैन,एमआरआइ, इकोकार्डियोग्राफी जैसी जटिल जांच भी फ्री में करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपना ESIC कार्ड दिखाना होगा। इसके साथ ही आप इससे जुड़ी ओर जानकारी जानना चाहते हैं तो आप ESIC की वेबसाइट esic.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
EPFO सब्सक्राइबर्स को मिलेगी ये सुविधा- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी खबर है। वे अब डिजिलॉकर से UAN कार्ड को एक्सेस कर सकते हैं। ईपीएफओ ने कहा है कि अब पेंशन पेमेंट ऑर्डर और यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) अब सरकार की ई-लॉकर सर्विस डिजिलॉकर पर उपलब्ध होगा। यह जानकारी EPFO ने ट्वीट के माध्यम से दी है। EPFO के सब्सक्राइबर्स अब डिजिलॉकर के जरिए अपने UAN, PPO को डाउनलोड कर सकते हैं।
डिजिलॉकर क्या है ? DigiLocker एक तरह का वर्चुअल लॉकर है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2015 में लॉन्च किया था। DigiLocker को डिजिटल इंडिया अभियान के तहत शुरू किया गया था। डिजीलॉकर अकाउंट खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है। DigiLocker में देश के नागरिक PAN कार्ड, वोटर ID, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, एजुकेशनल सर्टिफिकेट आदि के साथ कोई भी सरकारी प्रमाण-पत्र यानी सर्टिफिकेट स्टोर कर सकते हैं।
डिजिलॉकर से UAN या PPO नंबर को कैसे एक्सेस करें ?
सबसे पहले https://digilocker.gov.in/ इस लिंक पर जाना होगा।
फिर ‘Sign In’ पर क्लिक करके अपने अकाउंट में लॉग इन करें।
अपना आधार या यूजरनेम डालें।
उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी डालना है और सब्मिट को क्लिक करना है।
फिर 6 संख्या वाला सिक्योरिटी पिन डालें और सब्मिट पर क्लिक करें।
अब ‘Issued Documents’ पर क्लिक करना होगा।
एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको ‘Get more issued documents’ पर क्लिक करना होगा।
‘Central Government’ टैब के भीतर दिए ‘Employees Provident Fund Organization’ पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर एक नया पेज दिखेगा। UAN पर क्लिक करें और UAN नंबर को डालने के बाद ‘Get Document’ पर क्लिक करें।