किसानों को सहायता राशि देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान योजना के तहत सालाना किसानों को 6000 रुपये दिया जाता है। यानी हर चार महीने पर किसानों को 2000 रुपये खाते में भेजे जाते हैं। अभी तक इस योजना में 10वीं तक किस्‍त जारी की जा चुकी है। इसके साथ ही किसानों अन्‍य लाभ भी दिया जाता है। इस योजना का लाभ उठाने वाले किसान बीमा कवर भी ले सकते हैं। साथ ही इन किसानों को कम ब्‍याज दर पर लोन भी आसानी से मिल जाता है। आइए जानते हैं इस योजना के तहत लोन कैसे ले सकते हैं।

किसानों को यह लोन किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा दिया जाता है। अभी हाल ही में सरकार द्वारा पीएम किसान योजना को किसान क्र‍ेडिट कार्ड से जोड़ा गया है, ताकि किसानों को लोन लेने में आसानी हो। यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इस योजना के तहत लोन का लाभ उठा सकते हैं।

कैसे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड
अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी है और लोन लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। यहां आपको दाहिने की ओर केसीसी फॉर्म डाउनलोड करने का ऑप्‍शन दिखाई देगा। यहां पर आप इस फॉर्म को डाउनलोड कर अच्‍छी तरह से भर लें। फॉर्म पूरी तरह से भरने के बाद आप इसके साथ आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी लगाना होगा। किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़े सभी दस्‍तावेजों के लेने के बाद आप केसीसी के फॉर्म को बैंक में जमा कर सकते हैं। यहां पर आपका कार्ड बैंक द्वारा बना दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: One Nation One KYC: सरकार कर रही तैयारी, जल्‍द जारी हो सकता है सिंगल विंडो सिस्‍टम, जानिए आपको क्‍या होंगे फायदे

कौन से बैंक देते हैं अनुमति
अगर आप केसीसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप किसी भी मुख्‍य बैंक में संपर्क कर सकते हैं। इसमें आप को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और आईडीबीआई बैंक जैसे बैंकों से इस योजना का लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं।

कितने ब्‍याज दर पर मिलेगा लोन
किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसानों को कम ब्‍याज पर लोन दिया जाता है। किसान क्रेडिट कार्ड पर तीन लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। भारतीय स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार अगर लोन लेने वाला किसान समय से लोन चुकता कर देता है तो उसे तीन प्रतिशत का ब्‍याज छूट दिया जाता है यानी कि 7 फीसद की ब्‍याज दर पर लोन आपको 4 प्रतिशत के हिसाब से ही ब्‍याज देना होता है। किसान क्रेडिट एक्टिवेट होने के 45 दिनों के भीतर 1 लाख का एक्सिडेंटल बीमा भी दिया जाता है।