इंफिनिटी ने अपना E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर इसी महीने की शुरुआत में लॉन्च किया था। जिसकी बैटरी और चार्जर सहित कीमत 68,999 रुपये रखी गई थी। वहीं बिना बैटरी के E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 36,000 रुपये रखी गई थी। वहीं अब इंफिनिटी की पेरेंट कंपनी बाउंस देशभर में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन तैयार करने जा रही है। जहां आप अपने इंफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को खत्म होने पर चेज कर सकते हैं और आपको इसके लिए इंतजार भी नहीं करना होगा। आपको बता दें बाउंस कंपनी मेट्रो शहरों में हर एक किलोमीटर पर अपना बैटरी स्वैपिंग स्टेशन शुरू करना चाहती है। आइए जानते हैं कि, बाउंस का स्वैपिंग स्टेशन कैसे काम करेगा।

बाउंस ने बैटरी स्वैपिंग स्टेशन के लिए इनसे की पार्टनरशिप – बाउंस देशभर में 8 हजार बैटरी स्वैपिंग स्टेशन लगाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने पार्क प्लस, रेडीसिस्ट, किचंस, हैलोवर्ल्ड और गुडबॉक्स जैसी कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है। वहीं कंपनी का प्लान है कि, एक बैटरी स्वैपिंग स्टेशन से दूसरे बैटरी स्वैपिंग स्टेशन के बीच की दूरी एक किमी से ज्यादा नहीं होगी।

बाउंस के सह-संस्थापक और CEO विवेकानंद हलकेरे ने कहा, “हम भारत में 10 लाख से अधिक स्कूटरों के लिए स्वैपिंग स्टेशन बनाने के अपने मिशन को पूरा करने के लिए नोब्रोकर के साथ हुई साझेदारी के लिए उत्साहित हैं। यह उपभोक्ताओं के लिए आसान स्वैपिंग अनुभव प्रदान करेगा और हमें अपने लक्ष्यों तक तेजी से पहुंचाने में मदद करेगा।”

बाउंस क्यों लगा रही बैटरी स्वैपिंग स्टेशन? बाउंस ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को खास स्वैपिंग बैटरी के विकल्प के साथ लॉन्च किया है। इससे ग्राहकों के पास बैटरी के साथ या बिना बैटरी के बाउंस स्कूटर खरीदने का विकल्प उपलब्ध है। साथ ही ग्राहक कंपनी द्वारा स्थापित स्वैपिंग पॉइंट्स से बैटरी किराए पर भी ले सकते हैं। शुरुआत में यह विकल्प केवल छह शहरों- बैंगलोर, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, दिल्ली और विजयवाड़ा में उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें: डबल डिस्क और ABS सिस्टम वाली Honda Hness क्रूजर बाइक खरीदें 22 हजार देकर, इतनी बनेगी मंथली EMI

ऐसे बुक कर सकते हैं इंफिनिटी स्कूटर – कंपनी की वेबसाइट (bounceinfinity.com) पर इसे मात्र 499 रुपए में बुक किया जा सकता है, जबकि मार्च 2022 में इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। बाउंस का कहना है कि यह स्कूटर 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से भाग सकता है। स्वैपेबल बैट्री वाला यह स्कूटर काले, ग्रे, लाल, सफेद और सिल्वर कलर में उपलब्ध है।