इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ई-अश्व ऑटोमोटिव ने अपने खुद के ब्रांड ई-अश्व के तहत कई इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतारने की सोमवार को घोषणा की। ये वाहन बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) और बिजनेस-टू-कंज्यूमर (बी2सी) दोनों ही तरह के बाजारों के लिए होंगे। कंपनी बीते तीन वर्षों से अन्य ब्रांडों के साथ रणनीतिक साझेदारी में इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादों की बाजार में ब्रिकी कर रही है। उसने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हाल ही में एक अत्याधुनिक प्रोडक्शन यूनिट स्थापित की है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि ई-अश्व के तहत दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन के 12 मॉडल और तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहन के आठ मॉडल उतारे गए हैं।
देशभर में 630 आउटलेट्स पर मिलेगी वाहन – e-Ashwa ऑटोमोटिव के वाहन देशभर में 630 आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा इन इलेक्ट्रिक वाहनों को कंपनी फ्रेंचाइसी के माध्यम से भी बेचेंगी। ई-आश्व ऑटोमोटिव के सीईओ विकास गुप्ता ने बताया कि, कंपनी के इलेक्ट्रिक ब्रांड के रजिस्ट्रेशन और लॉन्चिंग के मौके पर सभी लोग काफी खुश हैं।
कंपनी ने बीते दो साल में काफी तरक्की की है और स्वयं के ईवी प्रोडक्ट लॉन्च किए है। साथ ही उन्होंने बताया कि, ईवी प्लेयर के तौर पर कंपनी आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में अपनी मजबूत छाप छोड़ेगी।
छोटे बाजार में पैठ बनाएंगी कंपनी – ई-आश्व के सीईओ विकास गुप्ता ने बताया कि, कंपनी का लक्ष्य छोटो बाजार में अपनी पैठ बनाना है। इसी के हिसाब से कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को डिजाइन किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि, कस्टमर की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने स्लो-इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। वहीं कंपनी इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स और कार्गो थ्री-व्हीलर्स भी लॉन्च कर रही है।
कंपनी ने बेचें इतने इलेक्ट्रिक व्हीकल – कंपनी के सीईओ विकास गुप्ता के अनुसार बीते कुछ दिनों में कंपनी ने ई-स्कूटर, ई-मोटरबाइक, ई-रिक्शा, ई-ऑटो, ई-लोडर, ई-फूड कार्ट और ई-कचरा वाहन के तहत 6,000 से अधिक ईवी वाहन बेचे हैं। जो आने वाले दिनों में और ज्यादा होंगे।