चिलचिलाती गर्मी से अभी राहत मिलने के आसान नहीं दिख रहे हैं। भीषण गर्मी के कारण लोगों का दिन में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। दिल्‍ली, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्‍थान समेत कई राज्‍यों में पारा 40 डिग्री के पार जा चुका है। खासकर दिल्‍ली में पारा 44.2 डिग्री तक पहुंच चुका है। वहीं भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्‍ली में पारा अभी 46 डिग्री के पार जा सकता है। जिसे लेकर इन राज्‍यों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को उच्चतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली के लिए भी ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। स्काईमेट वेदर के अनुमान के अनुसार, इस महीने तक उत्तर-पूर्वी राज्‍यों ‘लू’ चलेगी और लोगों को अभी और गर्मी का एहसास हो सकता है, क्‍योंकि तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

Weather Updates Today: मई में गिरेगा पारा
वहीं IMD का पूर्वानुमान है कि अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है और उसके बाद अगले महीने, मई से लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।

कहां- कहां पारा 40 के पार
IMD के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान और विदर्भ के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान बुधवार को 42-44 डिग्री सेल्सियस रहा। इसमें उत्तरी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार के दक्षिणी हिस्सों, झारखंड, उत्तरी ओडिशा, छत्तीसगढ़, सौराष्ट्र-कच्छ, आंतरिक महाराष्ट्र का उत्तरी हिस्‍सा रहा है। जबकि , 40-42 डिग्री सेल्सियस तापमान- पूर्वी राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा-दिल्ली, मध्य प्रदेश के कुछ भाग, तेलंगाना और गुजरात, पंजाब, महाराष्‍ट्र आदि जगहों पर रहा।

कहां चलेगी लू
आईएमडी के अनुमान के अनुसार अगले 5 दिनों तक हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, आंतरिक गंगीय पश्चिम बंगाल, आंतरिक ओडिशा और गुजरात के उत्तरी भागों में अलग-अलग इलाकों में लू चलने की आशंका है।

राजस्‍थान में अधिकतम 45 डिग्री तापमान
मौसम विभाग ने एक ट्विटर पर जानकारी दी कि राजस्थान राज्य में तापमान अधिकतम 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर भी देखा जा सकता है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश राज्यों में हीटवेव की स्थिति की वापसी देखने के लिए तैयार है।

मार्च में 26 दिन हीटवेव: पिछले दो दिनों से महाराष्‍ट्र के विदर्भ से राजस्‍थान तक 40 से 45 डिग्री का तापमान बना हुआ है। वहीं मार्च में 26 दिनों तक हीटवेव हुई है, जिस कारण से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हुआ है। इंडियन एक्‍सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, हीटवेव की समस्‍या देश के अलग-अलग हिस्‍सो में डिफरेंट तारीखों में हुईं हैं। वहीं अप्रैल माह की बात करें तो यहां भी तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, जो अभी इस महीने के अंत तक जारी रहेगा। रिपोर्ट बताती है कि हीटवेव की समस्‍या अपने अंतिम समय पर है, मई में मौसम चेंज होगा और लोगों को राहत मिलेगी।