वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) का सबसे ताजा स्वरूप ओमिक्रॉन (Omicron) अभी भी देश के लिए चिंता बना हुआ है। इस बीच, संक्रमण कम से कम फैले, इसके लिए दिल्ली में कोविड प्रतिबंध लगे हैं। मंगलवार (25 जनवरी, 2022) को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस बाबत बड़ी बात कही।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने कहा, “जल्द ही हम (कोविड) प्रतिबंधों को हटाने और आपके जीवन को सामान्य स्थिति में लाने की कोशिश करेंगे …उस दिशा में सभी प्रयास करेंगे।” समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि लोगों की आजीविका पर असर पड़े। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड प्रतिबंधों में जल्द से जल्द ढील दी जाएगी।
वैसे, राजधानी में लगे कोरोना प्रतिबंधों को लेकर उनका का यह बयान तब आया है, जब राष्ट्रीय राजधानी में हाल में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में गिरावट देखने को मिली है। सीएम ने आगे कहा कि पिछले 10 दिनों में कोविड पॉजिटिविटी रेट में 20 फीसदी की कमी आई है। बकौल केजरीवाल, “आज यह लगभग 10% है, जबकि 15 जनवरी को यह 30% थी। यह सब टीकाकरण की लगातार रफ्तार के कारण है।”
सीएम बोले- मार्केट्स और ट्रेडर्स असोसिएशंस की तरफ से विभिन्न मांगों के बाद हमने एलजी के पास वीकेंड कर्फ्यू, दुकानों के लिए ऑड-ईवन सिस्टम समेत बाकी पाबंदियां हटाने के लिए सिफारिश की थी। पर वे इनमें से कुछ पर ही राजी हुए। वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन सिस्टम हटाने को उन्होंने मंजूरी नहीं दी। सारी पाबंदियां लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लगाई गई हैं और उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। इन्हें जल्द ही हटा दिया जाएगा।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना प्रबंधन से जुड़ी शीर्ष संस्था डीडीएमए की गुरुवार यानी 27 जनवरी, 2022 को एक अहम बैठक है। इस मीटिंग में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा की जाएगी। एलजी अनिल बैजल इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जो कि दोपहर साढ़े 12 बजे के लिए प्रस्तावित है।
कहा जा रहा है कि सीएम भी इसमें शामिल हो सकते हैं और वे इस दौरान रियायतों को लेकर चर्चा कर सकते हैं। दिल्ली सरकार इसके अलावा फरवरी में स्कूलों को पुनः खोलने पर भी फैसला ले सकती है। हालांकि, यह बात जनवरी के अंत तक छात्रों के होने वाले टीकाकरण पर भी निर्भर करेगी।
वहीं, देश में 24 घंटे में कोरोना के 2,55,874 नए केस आए। भारत में इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,97,99,202 हो गई। ध्यान देने वाली बात है कि लगातार बीते पांच दिन से कोरोना के डेली केस तीन लाख से अधिक आ रहे थे। मंगलवार सुबह आठ बजे तक के स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, भारत में 614 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,90,462 हो गई।