कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एकबार फिर देश में लॉकडाउन लगाने पर चर्चा होने लगी है। इस मामले को लेकर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने सोमवार को कोविड-19 संक्रमण पर रोक लगाने के लिए लॉकडाउन नहीं लगाने का फैसला किया। DDMA ने साथ ही रेस्तरां में बैठकर भोजन करने की सुविधा बंद करने और मेट्रो ट्रेन-बसों में सवारियों की संख्या कम करने जैसी अन्य पाबंदी लगाने पर विचार किया। DDMA ने लॉकडाउन को लेकर कहा है कि दिल्‍ली में लॉकडाउन के अपेक्षा सख्‍त पाबंदी रखने पर ध्‍यान दिया जाएगा।

उप राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में डीडीएमए की एक बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि मौजूदा पाबंदियों को कैसे सख्ती से लागू किया जाए ताकि कोरोना वायरस और इसके नए स्वरूप ओमीक्रोन के फैलने पर अंकुश लगाया जा सके। इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल थे। बैठक में इस बात पर मंथन हुआ कि दिल्ली में लगाई गई पाबंदियों को समूचे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भी लागू करना चाहिए।

सीएम ने लॉकडाउन से किया था इनकार
बता दें कि अभी दिल्‍ली के रेस्तरां में 50 फीसदी सीट पर ही बैठकर भोजन करने की अनुमति है, लेकिन मेट्रो ट्रेन-बसों की शत प्रतिशत सीट पर सवारियों को बैठने की अनुमति है। इसके पहले केजरीवाल ने रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के तेज गति से फैलने को गंभीर चिंता जताई थी और प्रदेश की जनता से अपील की थी कि वे कोविड के नियमों का सख्‍ती से पालन करें, तभी कोरोना के मामलों में गिरावट आएगी और एक दूसरे को संक्रमण होने से भी बचाएंगे। हालांकि, केजरीवाल ने भी लॉकडाउन लगाने की योजना से इनकार कर दिया था। केजरीवाल ने कहा था कि यदि लोग मास्क पहनते हैं, तो लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।

दिल्‍ली में 1000 पुलिसकर्मियों को कोरोना
देश की राजधानी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को दिल्‍ली पुलिस के करीब 1000 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। दिल्ली पुलिस की तरफ से बताया गया कि जनसंपर्क अधिकारी और एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल सहित दिल्ली पुलिस के लगभग 1000 कर्मी कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं। वहीं कल की बात करें तो दिल्‍ली में 22 हजार से अधिक के मामले सामने आए थे।

यह भी पढ़ें: Corona in India: दिल्ली पुलिस पर कोरोना का कहर, 1000 पुलिसकर्मी COVID19 की चपेट में, तमिलनाडु में जल्लीकट्टू के लिए गाइडलाइन जारी