बजाज ऑटो जल्द ही बजाज चेतक EV को री-लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बजाज के इस पहली पीढ़ी के इलेक्ट्रिक स्कूटर ने लोगों के बीच बेहतर प्रफोर्मेस के दम पर मजबूत पकड़ बनाई थी। जिसके बाद कंपनी अब बजाज चेतक EV को और दमदार बैटरी और मोटर के साथ दोबारा री-लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते है कि, Bajaj Chetak EV का नया वर्जन कितना खास होगा।

Bajaj Chetak EV होगी दमदार बैटरी – अभी बजाज चेतक EV में कंपनी की ओर से 4.08kw का बैटरी पैक दिया जा रहा है जो 3.8kw का आउटपुट देता है। जबकि नए चेतक ईवी में कंपनी 4.2kw का बैटरी पैक दे सकती है जो 4.0kw का आउटपुट देगा। इसके साथ ही नए चेतक ईवी में बजाज ऑटोमोबाइल कई नए फीचर्स भी दे सकती है। जिनको कंपनी ने स्वदेशी तकनीक से डेवलप किया है।

नए Bajaj Chetak EV में होंगे ये फीचर्स – इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के ब्रेकिंग हार्डवेयर में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम सेटअप शामिल होने की संभावना है। स्टाइलिंग और अपेक्षित विशेषताएं बजाज चेतक से अधिक प्रभावी हो सकती है। अन्य स्टाइलिंग हाइलाइट्स में एक फ्लैट सीट, अंडाकार रियरव्यू मिरर और सिंगल-पीस ग्रैब रेल शामिल होंगे। Vektorr एक एकीकृत एलईडी डीआरएल, स्लिम एप्रन और एक फ्रंट फोर्क के साथ एक गोल हेडलैम्प के साथ आने की उम्‍मीद है।

नए Bajaj Chetak EV इन से होगी टक्कर – बजाज के नए चेतक ईवी के लॉन्च हो जाने के बाद यह ओला एस1 प्रो और एथर 450एक्स जैसे सेगमेंट के दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से कड़ा मुकाबला होगा। इसकी कीमत की बात करें तो यह 1.5 लाख रुपये के आसपास आ सकती है।

यह भी पढ़ें: Hero, Bounce Infinity और Komaki इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, सिंगल चार्ज में देते हैं 85km की रेंज और कीमत 50 हजार रुपये से शुरू

बजाज ने इलेक्ट्रिक वाहन के डेवलपमेंट के किया तगड़ा निवेश – बजाज ऑटो ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के निर्माण में तेजी लाने के लिए 300 करोड़ रुपये के निवेश की बात कही थी। आपको बता दें वर्तमान में पुणे के पास अकुर्दी में बजाज ऑटो के प्लांट में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का निर्माण होता है।