प्रधानमंत्री किसान योजना की 11वीं किस्‍त जारी की जा चुकी है। 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ से अधिक की रकम दी जा चुकी है। इनमें से करोड़ों किसान ऐसे भी हैं, जिन्हें 11वीं किस्त (11th Installment) अभी दी जा रही है, लेकिन अभी भी करीब 2 करोड़ किसानों के खाते में रकम नहीं भेजी गई है।

पीएम किसान के पोर्टल पर 12.54 करोड़ से अधिक किसान रजिस्‍टर्ड हैं। दो करोड़ 54 हजार से अधिक किसानों के खाते में 2000 रुपए नहीं आने के पीछे कई वजह हो सकती है। खासकर केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं होना, आधार व बैंक खाता के डिटेल में नाम और अन्‍य जानकारियां गलत होना वजह हो सकता है।

किन गलतियों की वजह से रुक सकती है किस्‍त
अगर आवेदन को सरकार की ओर से अप्रूव नहीं किया गया है, खाता संख्‍या सही न हो, दी गई जानकारी सही नहीं हो, ट्रांजेक्‍शन फेल हो जाने पर, आधार कार्ड में करेक्‍शन करने के बाद अपडेट न हो, जेंडर सही नहीं भरा गया हो, बायोमैट्रिक जानकारी सही न होने पर आदि गलतियों के कारण पीएम किसान योजना की किस्‍त रुक सकती है।

कहां करेक्‍ट कर सकते हैं यह गलतियां
पीएम किसान पोर्टल पर इन सभी गलतियों को सहीं करने के लिए सेवा उपलब्‍ध है। इसे आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप, या फिर डेस्कटॉप से गलतियां सुधार सकते हैं।

कैसे दूर करें गलतियां

  • सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं और यहां दाएं साइड में फार्मर कार्नर में सबसे नीचे दिए गए बाक्स Help Desk पर वाले विकल्‍प पर टैब करें।
  • इसके बाद आप जिस्टर क्वैरी में ट्रिक करें।
  • अब अपना आधार नंबर या बैंक खाता संख्या या फिर मोबाइल नंबर डालकर Get Details पर जाएं।
  • नया पेज ओपेन होने के बाद ग्रिवांस टाइप में आपको कई विकल्‍प दिखाई देगा।
  • अगर इसमें से आपको कोई भी दिक्‍कत हो तो इसका चयन करें।
  • इसके बाद नीचे दिए गए बॉक्स में अपनी शिकायत या समस्या लिखें और इमेज कोड डालने के बाद सबमिट कर दें।
  • आप इसको ट्रैक करने के लिए Know the Query Status को चेक करें।
  • इसके बाद क्वैरी आईडी या आधार नंबर, या खाता संख्या या फिर मोबाइल नंबर डालकर अपनी शिकायत का स्टेटस देख सकते हैं।