IPL की टीम राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लड़खड़ाते हुए चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें किसी के सहारे की जरूरत पड़ती नजर आ रही है। वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर अब सोशल मीडिया पर तमाम तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं कि क्या युजवेंद्र चहल नशे में थे?
युजवेंद्र चहल पर उठाये जा रहे सवाल
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति का सहारा लेकर वह अपनी गाड़ी तक पहुँचते हैं, उनके पैर लड़खड़ा रहे थे और उनके चेहरे की भी हवाइयां उड़ी हुई थीं। जो चेहरा अक्सर खुश दिखाई देता है, उस पर ना तो किसी तरह की मुस्कान थी और ना ही किसी तरह का कोई रिएक्शन। युजवेंद्र चहल अपनी गाड़ी में आकर बैठ जाते हैं और चले जाते हैं। इस वीडियो को शेयर लेकर लोगों का दावा है कि वह नशे में थे।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@volklub यूजर ने लिखा कि पता नहीं किस गम में हैं भाई, ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी। @Esqueleto002 यूजर ने लिखा कि लगता है कि ऑरेंज जूस ज्यादा पी लिया है। शैलेश नाम के यूजर ने लिखा कि ये तो बॉल की तरह स्पिन हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वो सब तो ठीक है लेकिन जिस गाड़ी में ये बैठे हैं, उस पर मुंबई इंडियंस का पोस्टर लगा हुआ है। ये तो भारी ब्लंडर है।
@pankajsahoo294 यूजर ने लिखा कि चहल भाई ऐसा भी क्या होगा कि राजस्थान रॉयल्स की कार छोड़कर आप मुंबई इंडियंस की कार में बैठ गए? एक यूजर ने लिखा कि ये तो ‘आज गाड़ी तेरा भाई चलाएगा’ वाला सीन है। @Modi_warrior यूजर ने लिखा कि वह टीम का सबसे कूल मोस्ट चिल्ड आउट लड़का है। पता नहीं किसकी नजर लग गई? एक यूजर ने लिखा कि बाक़ी सब तो ठीक है लेकिन यही सवाल मेरे भी मन में आ रहा है कि वो मुंबई इंडियंस की कार में क्यों बैठ रहे हैं?
बता दें कि दावा कि जा रहा है कि चहल मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की बर्थडे पार्टी में गए थे और ये वीडियो वहीं से निकलने का है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये वीडियो कहां का है। इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई है कि आखिर उनका ऐसा व्यवहार और चलने का तरीका ऐसा क्यों था? मतलब वो नशे में थे या नहीं, इसकी कोई ठोस जानकारी नहीं है।