विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं। दिल्ली सीएम और आप संस्थापक अरविंद केजरीवाल गुजरात के विभिन्न समाज के लोगों, विभिन्न क्षेत्र के कर्मचारियों के साथ मुलाकात/ बातचीत कर रहे हैं। 25 सितंबर को गुजरात पहुंचे अरविंद केजरीवाल से एक वाल्मीकि समाज के युवक ने अपने घर खाने का आमंत्रण दिया तो सोशल मीडिया पर लोग इसे स्क्रिप्टेड बताने लगे।
वाल्मीकि समाज के युवक ने दिया आमंत्रण, क्या बोले केजरीवाल?
अरविंद केजरीवाल गुजरात के लोगों से संवाद कर रहे थे, इसी दौरान एक युवक ने कहा कि आप पिछली बार एक ऑटो वाले के घर खाना खाने गए थे। क्या आप एक वाल्मीकि समाज के व्यक्ति के घर खाना खाने आओगे? इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने देखा है कि सभी नेता चुनाव के पहले दलितों के घर खाना खाने का दिखावा करने जाते हैं लेकिन दलितों को अपने घर खाना खाने के लिए नहीं बुलाते। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि क्या आप मेरे घर खाना खाने आओगे?
दिल्ली सीएम आवास पर किया आमंत्रित
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल आपके परिवार के लोगों के लिए फ्लाइट की टिकट भेज रहे हैं, आप दिल्ली मुख्यमंत्री आवास पर आइये और मेरे परिवार के साथ खाना खाएंगे। फिर अगली बार जब मैं गुजरात आऊंगा तो मैं आपके घर खाना खाने आऊंगा। इसके साथ ही पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब को भी सेवा का मौका मिलना चाहिए इसलिए आप सभी के ठहरने का इंतजाम पंजाब हाउस में किया जाएगा!
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@m_patel01 यूजर ने लिखा कि दिल्ली में शायद कोई सोलंकी परिवार नहीं है, इसलिए नौटंकी करने के लिए गुजरात से इंपोर्ट करना पड़ रहा है। @Apki_Awaaz यूजर ने लिखा कि दिल्ली में 4 करोड़ लोग बैठे हैं, उनमें से आपने किसी को अपने घर नहीं बुलाया, मगर सुर्खियों में आने के लिए गुजरात जाकर बुलावा भेजा। एक यूजर ने लिखा कि कुछ नया स्क्रिप्ट लिख लो केजरीवाल जी, एक ही टाइप की स्क्रिप्ट देख देख के अब पक चुके हैं।
@sumannager यूजर ने लिखा कि आज तक कभी नहीं सुना, ना देखा ऐसा कि किसी मुख्यमंत्री ने जनता में से किसी को खाने पर घर बुलाया हो। खुशकिस्मत है वह परिवार जिन्हें केजरीवाल निमंत्रण दे रहे हैं। @Vicky81729128 यूजर ने लिखा कि ये आदमी तो हर जगह एक ही स्क्रिप्ट चला रहा है।
@AnuragNishad_83 यूजर ने लिखा कि दिल्ली में कितनों के घर में खाया और कितनों को खिलाया? क्या दिल्ली पंजाब के लोग इस लायक नहीं? नियत नहीं राजनीति की बात है साहब।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने जिस युवक और उसके परिवार को दिल्ली मुख्यमंत्री आवास पर आमंत्रित किया था। उनकी तस्वीरों को शेयर कर गुजरात आप प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सफाई कर्मचारी हर्ष सोलंकी व उनका परिवार आज जीवन मे पहली बार CM को मिलने जा रहे है। हर्ष के चहरे पर ख़ुशी साफ साफ दिख रही है। वह सीएम से मिलने निकल चुके हैं. इस पर सीएम केजरीवाल ने लिखा है कि हर्ष सोलंकी और उनके परिवार का मेरा परिवार इंतजार कर रहा है।
