समाजवादी पार्टी के सहयोगी सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर अखिलेश यादव से नाराज बताये जा रहे हैं। लोकसभा उपचुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से ही ओपी राजभर, अखिलेश यादव पर तंज कस रहे हैं। कहा जा रहा है कि इसी को लेकर अखिलेश यादव, ओपी राजभर से नाराज है। इसी बीच कुछ भाजपा के नेता लगातार ओपी राजभर से मुलाकात कर रहे हैं।

ओपी राजभर से क्यों मिलते हैं भाजपा नेता?: योगी सरकार में परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह से सवाल पूछा गया कि आप ओपी राजभर से बार-बार क्यों मिलते हैं? यूपी तक से बात करते हुए दयाशंकर सिंह ने कहा कि ‘ओपी राजभर भी पूर्वांचल में ज्यादा रहते हैं। विद्यार्थी जीवन से ही उनको जानता हूं, 2017 चुनाव से पहले वह हमारे साथ आये, इससे उनको भी फायदा हुआ और हमें भी फायदा हुआ।’

‘मेरा प्रयास आज नहीं तो कल सफल होगा’: दयाशंकर सिंह ने कहा कि ‘ओपी राजभर जो भी मुद्दे उठाते है, उन मुद्दों पर योगी जी और मोदी जी काम कर रहे हैं तो इसीलिए मैं उनसे कहता हूं कि आप गलत ट्रैक पर जा रहे हैं। मैं उनसे कहता हूँ कि आप यहां आ जाइये, उन्हें समझाने का प्रयास करता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि मेरा प्रयास आज नहीं तो कल सफल होगा।’ 

‘आज नहीं तो कल आयेंगे और जायेंगे कहां?’: वहीं योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि ‘ओपी राजभर आज बोलने लायक हुए हैं वो बीजेपी की देन है। बीजेपी के साथ थे तो कहां थे और आज कहां हैं? वो सुबह चाय कहीं और पीते हैं, फिर जलेबी कहीं और खाते हैं, राजनीति कहीं और बतियाते हैं तो उनके बारे में मैं क्या कहूं। निश्चित रूप से वह अंत में भाजपा के साथ आयेंगे और जायेंगे कहां?’ 

बता दें कि ओपी राजभर, अखिलेश यादव द्वारा आजमगढ़ प्रचार के लिए ना जाने पर भड़क गये थे। ओपी राजभर ने कहा कि हम भी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। 12 दिन तक आजमगढ़ में धूल खा रहे थे और अखिलेश यादव AC में बैठकर मलाई खा रहे हैं। जब तक AC से अखिलेश यादव बाहर नहीं निकलेंगे तब तक मुझे चैन नहीं पड़ेगा।