उत्तर प्रदेश के मऊ से पूर्व बीजेपी सांसद हरिनारायण राजभर ने एक जनसभा के दौरान यूपी प्रदेश उपाध्यक्ष व पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी अफसर रहे एके शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया। उनके इस बयान के बाद लोग सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया देने लगे। उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर लो सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कर रहे हैं।
दरअसल बीजेपी के पूर्व सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के बेहद करीबी और यूपी प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी एके शर्मा भविष्य के मुख्यमंत्री हो सकते हैं। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए लिखा – मतलब योगी जी अनुपयोगी। शर्मा जी उपयोगी। ये कब हुआ? पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने इस इस वीडियो पर कमेंट किया कि लो कर लो बात। योगी नहीं एके शर्मा सीएम कैंडिडेट। सूत न कपास जुलाहों में लट्ठम लट्ठा।
गौरव पांडे नाम की एक यूजर लिखते हैं कि इधर अलग ही हवा बह रही है। सोनू नाम के एक टि्वटर हैंडल से यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लेकर लिखा गया कि मुझे तो डिप्टी सीएम पर तरस आ रही है, बेचारे को फिर से स्टूल पर ही बैठना पड़ेगा। दीपक बाजपेई नाम के एक यूजर ने लिखा, ” मोदी जी ने योगी जी के साथ यह धोखा किया? राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं है।”
एके शर्मा हैं ‘अजातशत्रु’, 20 साल से मोदी के बेहद भरोसेमंद, निवेश लाने को कभी गए थे विदेश
भास्कर नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं – अब तो योगी जी भी बेरोजगारों की सूची में शामिल हो जाएंगे। रोहिणी सिंह नाम की ट्विटर यूजर ने कमेंट किया, ” कभी केशव मौर्य, कभी स्वतंत्र देव, कभी कलराज मिश्र आदि कम नहीं थे। अब भरे मंच से ए के शर्मा भी अगले मुख्यमंत्री घोषित कर दिए हैं। शर्मा जी जिस प्रकार बिना असहज भी अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं, लगता है उन्हें पुराने वादे पर पूरा भरोसा है।
जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात कैडर के आईएएस रहे अरविंद शर्मा ने नौकरी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की है। यूपी में उन्हें बीजेपी से एमएलसी बनाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एके शर्मा को पीएम मोदी का करीबी बताया जाता है। वह पिछले करीब 18 साल से पीएम मोदी की टीम का हिस्सा रहे हैं। गौरतलब है कि बीजेपी का यूपी चुनाव को लेकर कहना है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही हम अगली सरकार बनाएंगे।
